Renault की ये धांसू फीचर्स वाली कार कर देगी Maruti को टक्कर

Renault की ये ज़बरदस्त कार देगी अब Maruti को टक्कर जी हाँ हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए इस से बढ़कर एक कार…

Renault की ये ज़बरदस्त कार देगी अब Maruti को टक्कर जी हाँ हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए इस से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ अब हाल ही में Renault Rafale को आखिरकार एक ऑल न्यू प्रोडक्ट के रूप में पेश कर दिया है। फाइटर जेट Rafale से प्रेरित इस कार के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसके लिए राफेल जाना जाता है, उसी तरह से ये एसयूवी भी दिखने में बेहतर स्पीड और जबरदस्त परफॉरमेंस वाली लग रही है।

क्या है Renault लांच

अगर हम आपको बताते चले कि Renault Rafale का अनावरण करते हुए कंपनी के सीईओ, फैब्रिस कैम्बोलिव ने कहा कि नई रेनॉल्ट राफेल रेनॉल्यूशन पर केंद्रित है और ये हमारे उन्नत बाजार की ओर बढ़ने का प्रतीक है। उन्होने कहा कि हमें दिखता है कि हम हर कस्टमर सेगमेंट में हैं। बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए तैयार किए गए कूप-एसयूवी डिजाइन के साथ ये अपने हाइब्रिड पावरट्रेन और एक स्टैंडर्ड-सेटिंग चेसिस के साथ अभूतपूर्व ड्राइविंग आनंद प्रदान करती है।

Renault

कैसा है Renault Rafale का डिज़ाइन

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो Renault Rafale को फ्रांसीसी वाहन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर 19 जून को पेरिस एयर शो में ऑल न्यू प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया है। वाहन निर्माता का दावा है कि राफेल की डिजाइन लैंग्वेज पूरी तरह से विमानन से प्रेरित है। इस SUV में कूपे जैसी रूफलाइन और शार्प LED एलिमेंट्स हैं, जो इसे एक मॉडर्न लुक देते हैं। आपको बता दें कि राफेल पहला मॉडल है जिसे रेनो ने बिल्कुल नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसा है Renault Rafale का powertrain

अगर हम इसके पावर ट्रैन की बात करें तो Rafale को एक परफॉरमेंस एसयूवी के रूप में पेश किया गया है। Rafale SUV में Renault का बिल्कुल नया हाई-परफॉर्मेंस E-Tech हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 200 hp का संयुक्त पावर आउटपुट पैदा करता है। इसे अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए 4×4 ई-टेक हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जाएगा, जो 300 एचपी का उत्पादन करने में सक्षम होने वाला है।

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *