हर मोबाइल कंपनी अपने आपको मार्किट में आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी और आपको बताते चले कि Realme जल्द ही एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को FCC पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। Realme Narzo 60 Series हाल ही में लॉन्च हुई है।
जानिए Realme के सर्टिफिकेशन के बारे में
इतना ही नहीं इस सीरीज में दो फोन Narzo 60 और Narzo 60 Pro आते हैं। इसके अलावा चीनी ब्रांड Realme C53 पर भी काम कर रहा है। रियलमी जल्द ही एक और फोन लाने वाला है। इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। हालांकि, फोन का मॉडल नंबर और अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई है। FCC लिस्टिंग में रियलमी के इस फोन की चार्जिंग और बैटरी फीचर आदि की डिटेल्स लीक हुई है।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
जानिए क्या दी गई FCC लिस्टिंग में जानकारी
आपको बताते कि Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन RMX3780 मॉडल नंबर के साथ FCC पर लिस्ट हुआ है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। हालांकि, चार्जिंग कैपेसिटी समेत अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। रियलमी का यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आएगा। फोन का वजन 192 ग्राम होगा और इसका साइज 165.66 x 75.98 x 8.09mm होगा।
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
जानिए Realme C53 का लॉन्च कंफर्म
अगर हम इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो रियलमी ने कल यानी 13 जुलाई को भारत में अपने अपकमिंग Realme C53 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। इस फोन को अगले सप्ताह 19 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा। ब्रांड ने इस फोन का मैक्रो पेज लाइव किया है, जिसमें फोन के कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
जानिए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले ऑप्शन के बारे में
अगर हम इसके डिस्प्ले के बारे में बात करें तो Realme C53 को पहले ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस बजट फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com