Rain in Ambala and Kaithal : हरियाणा में आज अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज़ हवाओं के साथ हरियाणा के अंबाला और कैथल में बारिश हो गई. पिछले काफी अरसे से हरियाणा के जिले प्रचंड गर्मी का प्रहार झेल रहे हैं और आज भी अंबाला और कैथल में काफी ज्यादा गर्मी थी लेकिन इसी बीच आसमान को अंबाला और कैथल के लोगों पर कुछ दया आ गई और फिर तेज़ हवाओं के साथ तेज़ बारिश का दौर शुरू हो गया.
तेज़ बारिश ने भिगोया : बारिश होते ही जहां कई लोगों ने बारिश में भीगकर गर्मी के बीच बारिश का जमकर मज़ा लिया, वहीं कुछ लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए छतों, दुकानों के नीचे आसरा लेते हुए नज़र आए. वहीं तेज़ बारिश के बीच सड़कों पर गाड़ियां भी तेज़ रफ्तार के साथ भागती हुई नज़र आई. कई दोपहिया सवारों ने बारिश की परवाह ना किए बगैर भीगते हुए गाड़ी चलाई और अपनी मंंजिल तक जाते हुए नज़र आए. इस बीच कुछ लोगों ने रेहड़ी पर जाकर चाय-पकौड़े का भी लुत्फ उठाया.
तापमान में आई गिरावट : अंबाला में पहले धूल भरी तेज़ आंधी आई और आसमान में काले बादल पूरी तरह छा गए और तेज़ रफ्तार के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के चलते इलाके का मौसम भी सुहावना हो गया. वहीं बारिश को देख किसानों के चेहरे भी खिल उठे क्योंकि बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 18, 2025Dance Video : गोरी नागोरी ने स्टेज पर लगाई आग, ब्लैक ड्रेस में किया जबरदस्त डांस
entertainmentJune 18, 2025Dance Video : चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ पर काजल और निरहुआ का धमाकेदार डांस, वीडियो ने मचाया धमाल
automobileJune 18, 2025Audi Q6 e-tron: The Dawn of a New Electric Era
uttarakhandJune 18, 2025Uttarakhand Weather News : मानसून को लेकर बड़ी खबर, समय से पहले भारी बारिश, जानिए तारीख