Rain alert in Haryana : हरियाणा के 11 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में बारिश की संभावना है. इसके अलावा कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि पानीपत और झज्जर में सुबह से बारिश हो रही है.
मौसम का हाल: मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है. इस दौरान 30/40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. सिरसा, फतेहाबाद और हिसार को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. यहां दिनभर बदरा छाए रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि सिरसा में सबसे अधिक 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है. जबकि, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, जींद और फतेहाबाद में 40 के नीचे तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदेश में मानसून की स्थिति: मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में हर जिले के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में 1 जून से 20 जुलाई तक 94.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 36 फीसदी कम है. हालांकि, दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और रेवाड़ी समेत उत्तर हरियाणा में मानसून की शुरुआत में अच्छी बारिश हुई.