Samar India Desk, 27 October 2024 Written By: Shabab Alam : Punjab की रेचल गुप्ता ने विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता है। इस खिताब को जीतकर पंजाब की बेटी ने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। रेचल ने फाइलन में फिलीपींस की मॉडल को शिकस्त दी है।
Punjab की बेटी ने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया
Punjab की रेचल ने भारत का नाम रोशन किया है। पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर देश के साथ राज्य और शहर के साथ अपने माता-पिता का भी मान बढ़ाया है। थाईलैंड के बैंकॉक में हुई प्रतियोगिता का शुक्रवार को ग्रेंड फिनाले हुआ, जिसमें जालंधर की बेटी रेचल ने खिताब जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है। फाइनल में रेचल गुप्ता ने फिलीपींस की मॉडल को पछाड़ा है।
Punjab News : पैरिस में ‘मिस सुपर टेलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया
रेचल गुप्ता की उम्र महज 20 वर्ष है। रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है। इससे पहले रेचल ने दो साल पहले भी पैरिस में ‘मिस सुपर टेलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया था।
Punjab News : मिस सुपर टेलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में 60 देशों की 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया
मिस सुपर टेलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में 60 देशों की 60 मॉडल्स ने हिस्सा लिया था। रेचल ने पोलैंड की वेरोनिका नोवाक के साथ यह ताज साझा कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था। प्रतियोगिता के फाइनल में दोनों ने ही एक समान अंक हासिल किए थे। इससे पहले यह प्रतियोगिता मिस एशिया-पैसिफिक इंटरनेशनल के नाम से जानी जाती थी।
बता दें कि देश के लिए सबसे पहले अभिनेत्री जीनत अमान ने 1970 में यह खिताब जीता था। यह खिताब 45 साल बाद भारत आया था। अब मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस प्रतियोगिता में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन क्रमश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
Author Profile

Latest entries
entertainmentJuly 13, 2025Dance Video : लटक जईब’ गाने में खेसारी और आकांक्षा पुरी की हॉट केमिस्ट्री, पानी में मचाया तहलका
entertainmentJuly 13, 2025Dance Video : खेसारी लाल और काजल राघवानी का धमाकेदार गाना कर रहा धमाल, फैंस हुए दीवाने
uttarakhandJuly 13, 2025Uttarakhand Weather News : उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, बागेश्वर से नैनीताल तक भारी बारिश की चेतावनी
HaryanaJuly 13, 2025Haryana Weather Update : आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, हरियाणा में फिर झमाझम बारिश की संभावना