punjab news today:सीएम मान का लुधियानावासियों को तोहफा !

punjab news today लुधियाना नए साल के मौके पर पंजाब सरकार ने लुधियानावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। आज सीएम मान लुधियाना दौरे पर पहुंचे जहां…

Punjab punjab news today
punjab news today लुधियाना नए साल के मौके पर पंजाब सरकार ने लुधियानावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। आज सीएम मान लुधियाना दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शहर के लोगों को नए साल का तोहफा दिया गया है। शहर को और अधिक साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम ने 19 करोड़ रुपए की मशीनें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम मान ने कहा कि ये अत्याधुनिक 8 जेटिंग मशीनें एक पोकलेन मशीन 2 इंफ्रा रेड होल रिपेयर मशीनें विशेष सीढ़ी वाली एक फायर ब्रिगेड और अन्य मशीनें शहर की तस्वीर बदलने में मदद करेंगी।

 

 

 

punjab news todayसीएम मान ने लुधियाना में विधायकों के साथ बैठक के बाद कहा कि सड़क का काम जो काफी समय से रुका हुआ था

punjab news today आज से शुरू हो रहा है। यानी कि राहों रोड के प्रोजेक्ट का काम आज से शुरू हो रहा है। इसका बकायदा टेंडर भी हो चुका है। इसकी सार.संभाल किसी भी सरकार ने नहीं ली लेकिन अब इसके पूरा होने से लोगों को काफी फायदा होगा। अलग.अलग विधानसभा क्षेत्रों को 1500.1500 लाइटें दी जा रही हैं। इसके अलावा हलवारा एयरपोर्ट के टर्मिनल का काम भी 96 फीसदी पूरा हो चुका है जहां से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट एयरफोर्स से संबंधित है इसलिए काम थोड़ा धीमा चल रहा है जोकि 15 फरवरी से शुरू हो जाएगा।

 

punjab news today इसके अलावा बुड्ढा नाला जिसका क्षेत्रफल साढ़े 14 किलोमीटर है लुधियाना के लिए नासूर है।

इसके लिए केंद्र सरकार भी मदद को तैयार है। बैठक में बुड्ढे नाले को लेकर काफी चर्चा हुई है। इसलिए पंजाब सरकार अहम कदम उठाने जा रही है। इसके अलावा 5 साल से बंद पड़े पुल को भी शुरू किया जा रहा है। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब में 12 टोल प्लाजा को बंद करवाया गया है। इसी के साथ ही पंजाब में हर घर में बिजली के मीटर लगेंगे चाहे वह कॉलोनी लीगल हो या अनलीगल हो।

Samarindialower

 

PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन

Pub

Oneplus का ये धांसू स्मार्टफोन लांच होते ही मचाएगा मार्किट में धमाल

OnePlus 12R

Bajaj की ज़बरदस्त बाइक दे रही कम कीमत में कमाल का माइलेज

Bajaj

 

Highest grossing films of 2023:2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, देखें किसने कितने करोड़ कमाए

Highest grossing films of 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *