fbpx

Punjab News:पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जगदीप की सांप के काटने से मौत

Punjab News पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जगदीप सिंह मीनू की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों उन्हें सांप ने काट लिया था। जिसके बाद पहले जगदीप को बनूड़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया

लेकिन हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने जगदीप को चंडीगढ़ पीजीआइ ले जाने की सलाह दी। वहीं, पीजीआइ में इलाज के दौरान सोमवार देर रात जगदीप ने दम तोड़ दिया।

 

Punjab News:अगर आपने अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चे को वाहन चलाने दिया तो अब आपको जेल जाना पड़ सकता

Punjab News पीजीआइ में इलाज के दौरान सोमवार देर रात जगदीप ने दम तोड़ दिया।

जगदीप सिंह के गरीबी दोस्त और बनूड़ के पार्षद भजन लाल ने बताया कि बनूड़ घर के पास खेतों में काम करते हुए जगदीप को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती ही गई।  जगदीप बनूड़ का रहने वाला था और कबड्डी नेशनल खिलाड़ी था।

 

Punjab News स्कूल के समय में जगदीप ने 45 किलो वर्ग में खेलना शुरू किया था।

उसके बाद जगदीप कई नेशनल खेलों में भी खिताब अपने नाम किए। नेशनल खेलों में जगदीप ने बनूड़ और पूरे राज्य का नाम चमकाया। जगदीप की मौत के बाद बनूड़ शहर में  शोक की लहर है।

Punjab News:पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जगदीप की सांप के काटने से मौत
Punjab News:पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जगदीप की सांप के काटने से मौत

Leave a Comment