Punjab Government:सरकारी स्कूल का बच्चा बिना बेंच के जमीन पर नहीं बैठेगा-CM MAAN

Punjab Government मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रयास अगर कामयाब रहा तो आने वाले नए सैशन से सरकारी स्कूलों में कोई भी बच्चा जमीन पर बैठकर पढ़ाई करता नहीं दिखेगा बल्कि विद्यार्थी डैस्कों पर बैठ ही पढ़ाई करेंगे। क्योंकि मुखयमंत्री द्वारा पिछले दिनों एक सरकारी स्कूल में की गई औचक विजिट के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं और सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए चल रहे प्रौजैक्टों में ओर तेजी लाई जा रही है।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

Punjab Government विभाग के शीर्ष अधिकारी इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हो चुके हैं

Punjab Government मुखयमंत्री कभी भी किसी सरकारी स्कूल में पहुंच सकते हैं। ऐसे में अधिक से अधिक स्कूलों में विधार्थियों को बुनियादी सुविधाएं पूरी करने की ओर अधिकारियों का ध्यान है। जानकारी के मुताबिक राज्य में भगवंत मान सरकार के बनने के बाद से ही सरकारी स्कूलों व इनमें पढ़ने वाले विधार्थियों को सुविधाएं देने के लिए सरकार के अपने खजाने का मुंह पूरी तरह से खोला हुआ है। ऐसे में स्कूलों को समय समय पर फंड भी जारी किए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई कमी न रहे।

 

 

Punjab Government अब शिक्षा विभाग का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे

विधार्थियों को डैस्कों की उपलब्धता करवाना है जिसके लिए सभी स्कूलों से डैस्कों की डिमांड मांगी गई है। बात अगर पहले के हालातों की करें तो कई बार तो राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को जमीन पर बैठ परीक्षाएं देने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है।
इस बारे डायरैक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं।

 

 

Punjab Government 31 मार्च 2024 के बाद कोई भी सरकारी स्कूल का बच्चा बिना बेंच के जमीन पर नहीं बैठेगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य भर के समूह जिलों से स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बैंचों की डिमांड मांगी गई है। अगर किसी स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बैंच की डिमांड है तो उसे 23 दिसंबर दोपहर 3रू00 बजे तक हेड ऑफिस को भेजनी होगी।

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment