Punjab नवनियुक्त युवा कृषि विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, स्थानीय सरकार, सामाजिक सुरक्षा, जल आपूर्ति और स्वच्छता, कर व आबकारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, वित्त विभाग, उद्योग और व्यापार और पशुपालन विभाग के थे. सेक्टर-35 स्थित म्यूनिसिपल भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने अब तक तक 44,667 सरकारी नौकरियां दी हैं.
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mannने कहा
नौकरी मिलने के बाद कई युवा अब विदेशों को अलविदा कहकर पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा इसलिए वतन वापसी कर रहे हैं क्योंकि अब पंजाब में बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं. पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी केवल और केवल मेरिट के आधार पर दी जाएगी. उन्होंने कहा, “नौकरी हासिल करना योग्य युवा का अधिकार होता है.
इस मामले में मैं न किसी की सिफारिश मानता हूं और न ही किसी की सिफारिश चलने देता हूं, क्योंकि युवा मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं. इस भरोसे को मैं किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूंगा.”
Punjab Government दशमेश कैनाल के जरिए एक बड़ी आबादी को आपूर्ति करने की योजना को हरी झंडी
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mannने कहा, “मुझे बहुत खुशी है
हमारे युवाओं ने मेरी सरकार पर भरोसा जताया है. कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजों की धरती से दूर नहीं जाना चाहता. विदेश जाने वाले अधिकांश युवा हमारे सिस्टम से इतने परेशान हो गए थे कि उन्हें रोजगार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ना पड़ा. इसके लिए परंपरागत पार्टियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने युवाओं का भला करने के बजाय अपने परिवारों का ध्यान रखा.” उन्होंने कहा कि परंपरागत पार्टियां हमेशा आम आदमी पार्टी सरकार के अच्छे कामों की सराहना नहीं करतीं.
Punjab मुख्यमंत्री मान ने पूछा कि 44,667 सरकारी नौकरियां, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, घर-घर राशन योजना, शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जैसे कार्यों का जिक्र क्यों नहीं किया जाता. कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब की प्रगति के लिए फैसले लेने की प्रतिबद्धता दोहरायी.
उन्होंने आरोप लगाया कि बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. यही वजह है कि जनता ने दोनों नेताओं को बुरी तरह नकार दिया. उन्होंने ऐसे नेताओं को पंजाब की बागडोर मिलने पर चिंता जताई.