punjab bye-election: आप ने 3 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 1

punjab bye-electionपंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर…

punjab bye-election: आप ने 3 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 1

punjab bye-electionपंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। आप ने चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा सीटों पर जीत हासिल की है,

 

punjab bye-electionजबकि बरनाला सीट पर कांग्रेस का पंजा चला है।

चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों जीते हैं। वहीं सगंरूर जिले की बरनाला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने जीत दर्ज की है।

 

गिदड़बाहा सीट से भाजपा उम्मीदवार व पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को भी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा कांग्रेस के दो मौजूदा सांसदों की पत्नियां भी हारी हैं। डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और गिद्दड़बाहा सीट से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष व लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग भी हार गई हैं।
Punjab By Election Result:पंजाब के सबसे कम उम्र के विधायक बने डॉ. इशांक चब्बेवाल

punjab bye-election होशियारपुर के कंडी क्षेत्र के हलके चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। मतगणना की शुरुआत से ही इशांक बढ़त बनाए हुए थे।

punjab bye-electionडॉ. इशांक को 50 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।

खास बात यह है कि उन्होंने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। डॉ. इशांक ने एकतरफा जीत हासिल की है। आप के डॉ. इशांक को 51753 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत को 23171 और भाजपा उम्मीदवार सोहन को 8667 मत मिले हैं। डॉ. इशांक 31 साल के हैं और वे पंजाब के सबसे युवा विधायक भी बने हैं।

पंजाब के डेरा बाबा नानक हलके में भी आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिली है। आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा को लगभग 60 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।

वहीं, कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को हार का मुंह देखना पड़ा है। कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर को 53322 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी रविकरण काहलों को कुल 6449 मत मिले हैं।

punjab bye-election पंजाब के मुक्तसर जिले के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा उपचुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) की जीत हुई है। गिद्ड़बाहा में आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को करीब 22 हजार वोटों के अंतर से हराया है।

डिंपी ढिल्लों को 71198 वोट मिले हैं। वहीं, अमृता वड़िंग को 49397 वोट मिले हैं। वहीं पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी मनप्रीत बादल को कुल 12174 मत पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *