Punjab budget 2024:मार्च के पहले हफ्ते में पेश होगा पंजाब का बजट

Punjab budget 2024 पंजाब कैबिनेट की गुरुवार को सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। पंजाब के छोटे उद्योगों के लिए नया विंग बनाने का फैसला लिया गया है। वहीं एक से 15 मार्च तक पंजाब का बजट सत्र चलेगा। पांच मार्च को बजट पेश किया जाएगा। सत्र की शुरूआत एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। चार मार्च को सीएम बजट पर संबोधन करेंगे। वहीं पंजाब के मंत्री जो पेशे से डॉक्टर हैं वह भी किसान आंदोलन में मोर्चा संभालेंगे।

 

 

Punjab budget 2024 पंजाब के अध्यापकों के लिए तबादला नीति में बदलाव किया गया है।

 

Punjab budget 2024 अब नई नीति के अनुसार अगर किसी अध्यापक को कोई पारिवारिक या सेहत संबंधित दिक्कत है तो उसे उसके घर के नजदीक नियुक्त किया जा सकेगा। पंजाब सरकार ने panjab वार अवार्ड एक्ट.1948 के तहत जंगी जागीर विशेष सम्मान राशि को मौजूदा 10 हजार रुपये वार्षिक से दोगुना करते हुए 20 हजार रुपये कर दिया है। जून 2013 के बाद जंगी जागीर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। सरकार ने देश के शूरवीरों के माता.पिता के लिए दी जाने वाली इस राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

 

panjab

Punjab budget 2024 पंजाब सरकार के तमाम विभाग अब दूसरे राज्यों को अपनी कंसल्टेंसी सेवा भी दे सकेंगे।

 

गुरुवार को कैबिनेट ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है। वहीं प्रोफेसरों की भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है। पंजाब में अब गेस्ट लेक्चर पार्ट टाइम प्रोफेसर और कॉन्ट्रैक्ट या एडहॉक पर कार्यरत लेक्चररों के लिए भर्ती नियम में आयु सीमा को 37 से 45 वर्ष कर दिया गया है। कैबिनेट बैठक में सुल्तानपुर लोधी में हुए हादसे में जान गंवाने वाले होमगार्ड जसपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है।

Chandigarh Mayor Election 2024:सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा आदेश सुनाया

Leave a Comment