Big accident in Punjab : सरहिंद नहर में गिरी बस, आठ की मौत, 10 यात्री घायल

हाल ही में Punjab में एक बड़ा हादसे से जुडी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि रेलिंग तोड़कर सरहिंद नहर में गिरी…

Punjab Hadsa

हाल ही में Punjab में एक बड़ा हादसे से जुडी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि रेलिंग तोड़कर सरहिंद नहर में गिरी बस, आठ की मौत, 10 यात्री घायल हो गए। 40 को सुरक्षित निकाला गया है। छह बहे लोगों की तलाश जारी है। यात्री बोले कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था, बारिश में ब्रेक लगाने के कारण बस फिसली। ग्रामीणों ने शीशे तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।

इतना ही नहीं कोटकपूरा रोड स्थित गांव वड़िंग के पास न्यू दीप कंपनी की बस पुल की रेलिंग तोड़कर सरहिंद नहर के फीडर में जा गिरी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। करीब चालीस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। Punjab

Punjab Accident News

वहीँ मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार करीब पांच से छह लोगों के बहने की सूचना है। उनकी तलाश की जा रही है। मुक्तसर से यह बस कोटकपूरा की ओर जा रही थी। करीब सवा एक बजे के आस-पास गांव वड़िंग टोल प्लाजा के पास ये हादसा हो गया। हादसे होते देख आस-पास के गांव व मौजूद लोग नहर के पास एकत्र होने शुरू हो गए और बस से शीशे तोड़ यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू हो गया।

Punjab Hadsa

इतना ही नहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी व एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया। सुरक्षित बाहर निकाले गए कुछ यात्री बताते हैं कि बस का चालक बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था। बारिश होने के कारण सड़क भी गीली थी। बारिश में ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और चालक ने चलती बस से छलांग लगा दी और फरार हो गया। घटनास्थल पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, डिप्टी कमिश्नर डॉ. रूही दुग, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल भी पहुंचे और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। देर शाम तक नहर में बह गए लोगों की तलाश जारी थी।

Punjab Hindi News

आपको बताते चले कि मृतकों में बठिंडा निवासी परविंदर कौर, गांव कट्टियांवाली (मुक्तसर) निवासी प्रीतो कौर, गांव चक्क जानीसर (फाजिल्का) निवासी मक्खन सिंह, गांव पक्का (फरीदकोट) निवासी बलविंदर सिंह, अमनदीप कौर निवासी नवां किल्ला (फरीदकोट) की पहचान हो गई है। जिन शवों की अभी पहचान नहीं हुई है, उन्हें सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *