अमृतसर । Punjab के अमृतसर के सुल्तानविड इलाके में नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को नशे का कारोबार करने वाले दो भाइयों के घरों को जमींदोज कर दिया। दोनों भाइयों की पहचान हरपाल सिंह और जज सिंह के रूप में हुई है। एक भाई जेल में है और दूसरा भगोड़ा है।
Punjab : अमृतसर में अकाली पार्षद की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Punjab पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस कार्रवाई के बारे में आईएएनएस को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने इन दोनों भाइयों के मकान को ध्वस्त किया। इन दोनों पर नशे की तस्करी का आरोप था। यह आरोप 2020 में लगा था। जिसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हाल ही में मार्च में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
इनके पास से हेरोइन और 41 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। इस मामले में जज सिंह को हमने गिरफ्तार कर लिया और हरपाल सिंह फरार है। हम जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेंगे। हरपाल सिंह के खिलाफ चार और जज सिंह के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।
Punjab पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ये लोग काफी पहले से ड्रग तस्करी में संलिप्त रहे
उन्होंने कहा कि ये लोग काफी पहले से ड्रग तस्करी में संलिप्त रहे हैं। इसे देखते हुए इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर निगम ने इन दोनों भाइयों के मकान को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त करने का फैसला किया। नगर निगम ने हमसे मदद मांगी।
उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई से यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर कोई ड्रग्स तस्करी के जरिए पैसे अर्जित करके संपत्ति बनाता है, तो उसके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करने से कोई परहेज नहीं करेंगे।
Author Profile

Latest entries
NationalJune 21, 2025राजस्थान में एक हजार छात्र सरकारी खर्च पर करेंगे JEE, NEET की तैयारी- CM Bhajanlal
NationalJune 21, 2025भारत के आगे घुटनों पर आया पाकिस्तान, Shahbaz Sharif ने भारत के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत की इच्छा जताई
internationalJune 21, 2025ईरान और इजरायल के बीच मध्यस्थता को तैयार रूस, Vladimir Putin बोले- 3 विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया
internationalJune 21, 2025जिद पर अड़ा Iran… इजरायली हमलों के बीच अमेरिका से बात करने को किया मना; इजरायल कई ईरानी सैन्य ठिकाने किए तबाह