फरीदाबाद: फरीदाबाद की मेयर Praveen Batra Joshi ने अपने पद की शपथ लेने के बाद कहा कि फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। फरीदाबाद के कोने-कोने का विकास कराया जाएगा।
Big action in Sambhal violence case: Jail superintendent suspended, questions on meeting of leaders
जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा को वोट किया है, उस पर सदा खरा उतरने का वे प्रयास करेंगी। मेयर Praveen Batra Joshi ने कहा कि भाजपा संगठन ने मेयर पद की टिकट देकर उन्हें सम्मान देने का काम किया और फरीदाबाद की जनता ने तो देश की सबसे बड़ी जीत दिलाकर उनका मान बढ़ाने का काम किया है।
प्रवीण जोशी ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी अपना मेयर बनाने का दावा कर रही थी, उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई और 46 में से सिर्फ एक पार्षद से ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी अब अतीत हो चुकी है। जनता अच्छे से समझ चुकी है कि उनका विकास केवल भाजपा ही कर सकती है।
Praveen Batra Joshi कांग्रेस पार्टी अपना मेयर बनाने का दावा कर रही थी, उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई
मेयर जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए जन-जन के विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है और उस सरकार को तेज गति से चलाकर हम विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।