अंतिम संस्कार में शामिल होने कार से जा रहे प्रधान पिता को पूर्व रंजिश के चलते हमलावरो ने रास्ते में गाड़ी रोककर की मारपीट।

अंतिम संस्कार में शामिल होने कार से जा रहे प्रधान पिता को पूर्व रंजिश के चलते हमलावरो ने रास्ते में गाड़ी रोककर की मारपीट। गाड़ी…

Img-20240801-wa0571

अंतिम संस्कार में शामिल होने कार से जा रहे प्रधान पिता को पूर्व रंजिश के चलते हमलावरो ने रास्ते में गाड़ी रोककर की मारपीट।

गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त,प्रधान पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज।

सहसवान। सहसवान इस्लामनगर मार्ग पर स्थित ग्राम शिकारपुर में ग्राम के ही एक व्यक्ति कि मृत्यु पर होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधान जीतपाल के पिता विजयपाल अपनी बोलोरो गाड़ी में कई ग्रामीणों के साथ बैठकर जा रहे थे।की तभी पूर्व रंजिश के चलते ग्राम के ही लाठी डंडों से लैस मैंकू पुत्र यादराम दिनेश,जोगिंदर,हरेश पुत्रगण मैकू आदि हमलाबरो ने रास्ते में जबरन गाड़ी रोक कर लाठी डंडों एवं घातक असलेह से मारपीट प्रारंभ कर दी।

हमलाबरो ने कार में सवार लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया।खैर जैसे तैसे हमलावरो के चुंगल से उपरोक्त लोग भागने में जब सफल हुए जब उन्होंने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया।काफी तादाद में पहुंचे प्रधान पक्ष के लोगों को देखकर हमलावरो ने गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।तथा हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भागने में सफल हो गए।
पीड़ित प्रधान पिता विजयपाल पुत्र भोले ने मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध धारा 115 (2)352 ,357(3) 324(4) में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है घटना से ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *