पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,50 हजार रूपये की सुपारी देकर कराई गई थी बुजुर्ग की हत्या

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,50 हजार रूपये की सुपारी देकर कराई गई थी बुजुर्ग की हत्या बदायूं। जमीन के खातिर भाई-भतीजों ने 50 हजार…

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,50 हजार रूपये की सुपारी देकर कराई गई थी बुजुर्ग की हत्या

बदायूं। जमीन के खातिर भाई-भतीजों ने 50 हजार की सुपारी देकर बुजुर्ग की हत्या करवा दी। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में 25 सिंतबर की रात गोली मारकर हत्या की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था।

इस मामले का गुरुवार को एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने पुलिस लाइन सभागर में खुलासा किया। मृतक के छोटे भाई, दो भतीजों संग छह लोगों ने मिलकर हत्या की सजिश रची थी। महज ढाई बीघा जमीन हड़पने को लेकर बुजुर्ग की हत्या मामले में पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। मुकदमे का वादी भतीजा समेत दो फरार, कोटेदार समेत चार के खिलाफ नामजदगी पाई झूठी। मुरादाबाद के बिलारी के आरोपी ने 50 हजार लेकर वारदात को अंजाम दिया था। एक हत्यारोपी संभल जिले का निवासी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *