नयी दिल्ली: PM Modi ने रविवार को देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में नई चेतना और ऊर्जा लेकर आए। इस विशेष दिन पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM Modi, अब तक 22 देशों ने किया सम्मानित
PM Modi ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा
‘सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे।’
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे रामेश्वरम में नवनिर्मित पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद लगभग 12:45 बजे वह ऐतिहासिक रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।