PM Modi ने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड में शीतकालीन खेलों की तैयारियों का जिक्र किया। जिससे औली में नेशनल विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर उत्साह है। स्की एवं स्नो बोर्ड इंडिया ने भी हरी झंडी दे दी है। पर्यटन विभाग को मौसम के अनुसार तिथि तय कर तैयारियों में जुटना चाहिए। औली में पहले भी कई बार नेशनल गेम्स हो चुके हैं और यहां पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं।
‘विदेशों से PM Modi और भारत विरोधी नैरेटिव गढ़वा रहे राहुल गांधी’, भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
हालांकि पर्यटन विभाग के साथ 2026 में आयोजित होने वाले स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप की तिथि बर्फ पर निर्भर है। लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर पर्यटन विभाग व एसोसिएशन को पहले से ही जुटना होता है। स्कीइंग नेशनल गेम्स के आयोजन में देश भर के राज्यों की टीमें आमंत्रित होती है। देश विदेश के पर्यटक चमोली के औली सहित अन्य पर्यटक स्थलों व तीर्थ स्थलों की खूबसूरती से भी रुबरु होते हैं।
औली स्कीइंग खिलाड़ियों की पहली पसंद PM Modi
औली की दक्षिण मुखी बर्फ की ढलानें स्कीइंग खिलाड़ियों की पहली पसंद रहती है। औली का नंदादेवी स्लोप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कीइंग खेलों के लिए फेडरेशन आफ इंटरनेशल स्कीइंग से मान्यता प्राप्त है।
इस स्कीइंग स्लोप पर वर्ष 2011 में साउथ एशियन विंटर गेम्स का सफल आयोजन हो चुका है। इस दौरान देश विदेश के स्कीइंग खिलाड़ियों ने औली की सुंदरता के साथ स्लोप की सराहना की थी।

