fbpx

PanjabNews:हम अपना हक मांगेंगे लेकिन केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे:CM मान

PanjabNews CM मान व दिल्ल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आग बादलों के गढ़ बठिंडा पहुंचे जहां सीएम मान ने विकास क्रांति रैली को संबोधन किया। जिला बठिंडा को सौगात देते हुए 1125 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। इस दौरान सीएम मान ने संबोधित करते हुए कहा कि मौड़ मंडी आज ऐतिहासिक समागम में पहुंचे हैं जिसमें आप सुप्रीम अरविंद केजरीवाल जिन्होंने राजनीति में ज्योत से ज्योत जगाई हैए मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए।

 

 

PanjabNews CM मान ने यह कोई आम रैली नहीं काम करने व होने वाली रैली है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ये बंद हो चुकी थी। पंजाब में सिर्फ राजनीतिक इकट्ठ होता था आस की किरण वाला इकट्ठ कभी नहीं हुआ जिसका उदाहरण उन्हें कल स्कूलों में पीटीएम दौरान मिला। जहां स्कूलों में भारी गिनती में अभिभावक पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मानने श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी को याद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में उदासी छा गई थी लेकिन पंजाबी कभी हौसला नहीं हारते। उन्होंने कहा कि हम 25 वर्षों से 4.5 लोगों से डर गए 2 एक परिवार से 2 एक परिवार और पाकिस्तान से।

 

 

PanjabNews CM मान ने कहा जब तक आप लोग उनके साथ हैं

PanjabNews तब तक उनके माथे पर तियोड़ियां नहीं आएंगी। सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री बनाने वाले तो आप लोग है तो फिर वह क्यों बोले उनकी तरफ से लोग वकील बनकर बोलते हैं। विरोधी पार्टियां घबरहाट में है कि आम घर का कुर्सी पर कैसे बैठ गया। यह राज करना सीख गया। पुलिस व जिला चलाना आ गया। अब उनकी बारी नहीं आएगी यही पंगा है। आप तो जमींदार बन गए और उन्हें मलंग कह रहे हैं। आप खानदानी बन गए नहरें खेतों में जाकर रुकती हैं। उन्होंने कहा कि आप नहीं होते तो आज वह अच्छे होते मलंग नहीं।

 

PanjabNews CM मान ने विकास क्रांति रैली में बादल परिवार पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि सारा बादल परिवार हार चुका है एक रह गई है। इस बार हरसिमरत बादल को हराना है। उन्होंने कहा कि आप तो लोगों की इज्जत को सड़कों पर लाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों के घर में लगी आग लोहड़ी होती है। जब आग अपने घर में लगती तो तभी सेक लगता है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब की धरती पर नफरत का बीज पैदा नहीं हो सकता।

 

PanjabNews उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार उन्हें धार्मिक स्थानों जाने से रोक रही हैं।क्या केंद्र सरकार उन्हें माथा टेकने से रोकेगी। वह उन्हें धार्मिक यात्रा पर जाने से रोक कर दिखाएं। केंद्र सरकार ने सीएम यात्रा ट्रेन रोक ली है। रेलवे ने कहा कि उनके इंजन नहीं है। सीएम मान ने कहा कि हम अपना हक मांगेंगे लेकिन केंद्र सरकार के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे।

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

 

Sarkari Yojana 2023:इन सरकारी योजनाओं से महिला सहभागिता को मिलेगा बढ़ावा

 

w

Leave a Comment