panjab news:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 165 और आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण किया

panjab news दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 165 और आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण किया इसके…

panjab news:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 165 और आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण किया

panjab news दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 165 और आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण किया इसके साथ ही पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की टोटल संख्या 829 हो गई है इस मौके केजरीवाल ने कहा खुशी होती है इतने शानदार मोहल्ला क्लिनिक को देखकर

 

panjab news केजरीवाल ने कहा कभी ऐसा नहीं हुआ होगा जैसा विकास पंजाब में हो रहा है

अब तक 829 क्लिनिक खुले हैं इसे हम हाई लेवल पर लेकर जा रहे हैं हमारी पार्टी कुछ साल पहले बनी थी हममें से कोई नेता नहीं है हमें पता है आम आदमी की क्या मुसीबत होती है हमें सब पता है आम आदमी की मुश्कलों के बारे में पता है उन मुश्किलों को दूर करने के लिए ही काम कर रहे हैं

 

panjab news जालंधर में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील की

हमें पंजाब में सभी 13 की 13 सीटों पर जीत दिलाओ अगर पंजाब में 13 सीटें आयेंगी तो भगवंत मान और तगड़े हो जाएंगे अभी केंद्र हमें पंजाब में भी काम नहीं करने देती पंजाब का 8 हजार करोड़ रोक के रखा है इससे पंजाब में और भी विकास जो सकता था

 

panjab sarkar

 

panjab news केजरीवाल ने कहा मुझे दुख है जब 26 जनवरी को पंजाब की झांकियां रिजेक्ट कर दी गईं

केंद्र सरकार कौन होती है भगत सिंह की झांकी को रिजेक्ट करने वालीघ् इस मौके पर केजरीवाल ने कहा आने वाले 23 दिन में पंजाब में लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा वहीं पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने कहा लोगों के अब अपने घर के करीब ही मुफ्त इलाज मिल रहा है पंजाब के सरकारी अस्पतालों में हर दवाई मरीज को मुफ्त मिल रही है उसे बाहर नहीं जाना पढ़ता हेल्थ के मामले में जो क्रांति राम लीला मैदान से शुरू हुई थी वह जालंधर तक पहुंच गई है

 

panjab news जालंधर के जब उप चुनाव थे हमने लोगों से एक मौका मांगा था

उसके बाद हमने यहां हर क्षेत्र में काम हुए हैं अफसरों से फीडबैक भी लेता रहता हूं कामों के बारे में अगर पंजाब में 13 सीटें अति हैं और कुछ बाकी राज्यों से हो जाएंगी और हम केंद्र पर दबाव बना पाएंगे और हमारा पैसा नहीं रुक सकेगा केंद्र पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा हमारा 8 हजार करोड़ रोक रखा है पार्लिमेंट में हमारे नेता होंगे तो हमारी आवाज एक साथ उठेगी मोहल्ला क्लीनिकों का यह फायदा है की हमें पता चलता रहता है की किस इलाके में कौन कौन सी बीमारी फैली हुई है

 

please click-PPSC Veterinary Officer Recruitment 2024:पंजाब पशुपालन, मत्स्यपालन और दुग्ध विकास विभाग में 300 पशुचिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, ऐसे करें आवदेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *