Panjab News:अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा.मानसा को 1.125 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी

Panjab News आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बठिंडा.मानसा को 1.125 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी साथ ही शहीद अमरीक सिंह के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज की रैली कोई साधारण रैली नहीं हैए ये काम रैली है

 

Panjab News हमारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा

श्विकास क्रांति रैली में सीएम भगवंत मान ने कहा कि कल लाखों अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में जाकर शिक्षकों से मुलाकात की और अपने बच्चों की पढ़ाई के बारे में पूछा पंजाब में इस तरह के आयोजन पहले ही बंद हो गए थे लेकिन न तो पंजाबी और न ही वे कभी हिम्मत हारते हैं आज श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस है कश्मीरी पंडित उनके पास आये कि हमारा जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और इसे रोकने के लिए किसी महान व्यक्तित्व का बलिदान देना होगा

 

Panjab News श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा कि पिताजी आपसे बड़ा कौन हो सकता है

आज भी गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब उनकी शहादत का स्थान बना हुआ है और उनकी कब्र पर कोई दीपक जलाने वाला भी नहीं होगा जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था पिछले 25 सालों से 4.5 लोग हमें आतंकित कर रहे हैं 2 एक ही परिवार से 2.2 लोग और एक पाकिस्तानी वे मेरे खिलाफ कई साजिशें भी रचते हैं लेकिन जब तक पंजाब की जनता मेरे साथ है मेरे माथे पर कोई दाग नहीं लगा सकता

 

Panjab News सीएम भगवंत मान ने आगे कहा

कि एक आम घर के लड़के के कुर्सी पर बैठने से विरोधी बहुत घबराते और परेशान होते हैं बादल परिवार के सभी लोग हार गए केवल एक ही ऐसा बचा जिसके नाम पर कोई हार नहीं है जो लोग हमें मलंग कहते हैं हमें भी आप लोगों ने मलंग बना दिया है आम आदमी पार्टी के गठन से पहले लोग राजनीति को गुंडों और पैसे वालों का खेल मानते थे यह बिलकुल अरविंद के कारण ही ऐसा हुआ है कि आठवीं.नौवीं में पढ़ने वाला बच्चा भी सीएम बनना चाहता है राजनीति में आना चाहता है

 

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Comment