Panjab News पंजाब पुलिस ने आठ नवंबर से पराली जलाने को लेकर किसानों के खिलाफ 932 प्राथमिकी दर्ज की
Panjab News जबकि इससे जुड़े 7405 मामलों में 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला के अनुसार पराली जलाने को लेकर 340 किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में प्रतिकूल प्रविष्टि की गई हैं
पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा किए गए ठोस प्रयासों के महत्वपूर्ण परिणाम मिले हैं और बीते दो दिनों में पराली जलाने के मामलों में बड़ी गिरावट आई है राज्य में पराली जलाने के रविवार और शनिवार को क्रमशः 740 और 637 मामले दर्ज किए गए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्टूबर तथा नवंबर माह के दौरान वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को एक बड़ा कारण माना जाता है शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई रविवार सुबह सात बजे 290 रहा
Panjab News दिल्ली में शनिवार को एक्यूआई 319 शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 रहा
वहीं हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ष्बहुत खराब और ष्खराब श्रेणी में रहा पंजाब के बठिंडा में एक्यूआई 298 दर्ज किया गया एक्यूआई रूपनगर में 250 मंडी गोबिंदगढ़ में 239 लुधियाना में 234 पटियाला में 223 अमृतसर में 219 जालंधर में 202 और खन्ना में 171 दर्ज किया गया
Punjab News:पंजाब को देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट मिलेगा-सीएम भगवंत मान
Panjab News हरियाणा के सोनीपत में एक्यूआई 392 दर्ज किया गया
फतेहाबाद में 361 सिरसा में 352 फरीदाबाद में 328 जींद में 266 रोहतक में 260 भिवानी में 245 गुरुग्राम में 236 रहा पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक्यूआई 141 रहा
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ष्अच्छा 51 और 100 के बीच ष्संतोषजनक 101 और 200 के बीच ष्मध्यम 201 और 300 के बीच ष्खराब 301 और 400 के बीच ष्बहुत खराब 401 और 450 के बीच को ष्गंभीर और 450 से ऊपर को ष्ष्अति गंभीर माना जाता है
Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com