panjab gym trainer की पीट-पीट कर हत्या,बॉडी देख जलते थे दोस्त

panjab gym trainer पटियाला के नाभा में 26 साल के एक जिम ट्रेनर की उसी के दोस्तों की ओर से सिर में चोटें मार कर…

panjab:जिम ट्रेनर की पीट - पीट कर हत्या,बॉडी देख जलते थे दोस्त

panjab gym trainer पटियाला के नाभा में 26 साल के एक जिम ट्रेनर की उसी के दोस्तों की ओर से सिर में चोटें मार कर व बुरी तरह से पिटाई करके हत्या कर दी। नाभा थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक की मां के बयान पर छह दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों में बलविंदर धनोआ सिकंदर हैरी सोनी और ठुली शामिल हैं। आरोपी भी जिम में आते थे।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

panjab gym trainer की पत्नी मनजीत कौर बहन माही और माता सुरजीत कौर ने बताया

10 फरवरी को आरोपी बलविंदर धनोआ अपने साथियों के साथ हरप्रीत सिंह को घर से ले गया था। बाद में नाभा में एक खोखे के नजदीक आरोपियों ने हरप्रीत सिंह के साथ बुरी तरह से मारपीट की। इस दौरान जिम ट्रेनर के सिर में भी चोटें मारी गईं।

panjab gym trainer हरप्रीत सिंह को तुरंत नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

वहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया। राजिंदरा में जिम ट्रेनर की हालत में सुधार न होने पर पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां कईं दिन कोमा में रहते हुए जिंदगी की जंग लड़ने के बाद जिम ट्रेनर की सोमवार देर शाम मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

चुनाव आयोग ने क्रिकेटर शुभमन गिल को पंजाब स्टेट आइकन बनाया

 

मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि panjab gym trainer की अच्छी बॉडी को देखकर दोस्त जलते थे। जिस किसी भी बॉडी बिल्डिंग के प्रोग्राम में वह लोग इकट्ठे होकर जाते थे। वहां हरप्रीत सिंह की बॉडी को काफी सराहा जाता था। लोग उसके साथ आकर सेल्फी लेते थे। जिससे दोस्त काफी चिढ़ते थे। इसी जलन में दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया था। संबंधित थाना कोतवाली नाभा के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह समराओ ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है

इस मामले को लेकर नाभा कोतवाली के SHO गुरप्रीत सिंह समराओ ने कहा कि पहले 307 का मामला दर्ज किया था लेकिन अब हरप्रीत सिंह की मौत के बाद 302 का मामला दर्ज किया है। वहीं परिवार वालों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *