Panjab Gurdaspur गुरदासपुर व पठानकोट को मिली कई सौगात, कई परियोजना का किया ऐलान
Panjab Gurdaspur गुरदासपुर व पठानकोट के लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ;ब्ड ने गुरदासपुर में विकास क्रांति रैली में नए युग की शुरुआत करने की मुहिम के तहत बड़े तोहफे दिए।
उन्होंने 1854 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए व कई प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने सीमावर्ती जिले के लिए नई प्रोजेक्टों का ऐलान भी किया।दोनों मुख्यमंत्रियों ने लोगों को 402 करोड़ रुपये की लागत से गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल में को.जेनरेशन प्लांट के साथ नई चीनी मिल और 296 करोड़ की लागत से बटाला सहकारी चीनी मिल में को.जेनरेशन की नई मिल का तोहफा दिया।
Panjab Gurdaspur यह प्रोजेक्ट जनवरी 2024 से शुरु हो जाएंगे।
इसके अलावा वडाला ग्रंथियां में 360,83 करोड़ की लागत से बनने वाले 400 केवी पावर प्रोजेक्ट गुरदासपुर में 129.54 करोड़ और पठानकोट में 93.24 करोड़ की लागत के बिजली प्रोजेक्टों की शुरुआत की।इसी तरह से पठानकोट वासियों को 53,30 करोड़ की लागत से सेहत सुविधाएं कार पार्किंग के नवीनीकरण का तोहफा मिला। बटाला वासियों को 52.81 करोड़ की लागत से 220 केवी और 400 केवी वडाला ग्रंथियां के अलावा 50 करोड़ की लागत वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी दिया गया।
मान और केजरीवाल ने 220 केवी नवां पिंड 66 केवी लाइन गुरदासपुर और पठानकोट के विस्तार की शुरुआत की। जिस पर 39.74 करोड़ और 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे।इसके अलावा सुजानपुर के लोगों के लिए 28.55 करोड़ की लागत से शाहपुरकंडी हाईडल प्रोजेक्ट के निकासी सिस्टम का निर्माण होगा। कलानौर में 22 करोड़ की लागत से बनने वाले एग्रीकल्चर कालेज का भी नींव पत्थर रखा गया।
Panjab Gurdaspur ट्रैफिक की समस्या निपटने के लिए 21 करोड़ की लागत से बने रेलवे अंडरब्रिज तिब्बड़ी रोड का भी शुभारंभ किया गया।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने 11.6 करोड़ की लागत से बनने वाले नए सब डिविजन तहसील काम्प्लेक्स बटाला की ईमारत के निर्माण के प्रोजेक्ट की भी घोषणा की।
Punjab Police:सांस्कृतिक समागम गुलदस्ता-2023 कार्यक्रम बहादुर जवानों के परिवारों को समर्पित-CM MAAN
Panjab Gurdaspur इसके अलावा 10.73 करोड़ की लागत से घोनेवाल से मंसूर तक लिंक रोड़ को अपग्रेड किया जाएगा।
घनिए के बांगर में 10.15 करोड़ की लागत से पशु खुराक प्लांट का बाईपास प्रोटीन प्लांट भी लोगों को समर्पित किया गया। इसके अलावा 9.41 करोड़ की लागत से सुजानपुर में सड़की नेटवर्क प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई।8.41 करोड़ की लागत से मकौड़ा पतन से सात गांवों तक लिंक सड़क अपग्रेड की जाएगी। नरोट जैमल सिंह में 7,06 करोड़ की लागत से सीवरेजए कलानौर में 6.61 करोड़ की लागत से तहसील काम्प्लेक्स और दीनानगर में 6.60 करोड़ की लागत से नया तहसील कॉम्प्लेक्स भी लोगों को समर्पित किया गया।
Sangroor News:खराब खाना खाने से 74 की तबीयत अचानक बिगड़ी CMने तुरंत लिया एक्शन
पठानकोट में 3.13 करोड़ की लागत से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 2.65 करोड़ से जल सप्लाई सिस्टम विस्तार दोरांगला में 2.36 करोड़ की लागत से नई सब तहसील का उद्घाटन 2.25 करोड की लागत से सीएचसी कलानौर में एमरजेंसी वार्ड की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा पेयजल की निरंतर सप्लाई के लिए क्रमश 1.82 करोड़ 0.77 करोड़ और 0.75 करोड़ की लागत से जल सप्लाई स्कीम अवांखाए ख्याला और बब्बरी का शुभारंभ किया गया। पठानकोट में 1.15 करोड़ की लागत से नए कंट्रोल रुम की ईमारत का प्रोजेक्ट भी तोहफे में दिया गया। इसके अलावा शहूरकलां में 0.77 करोड़ की लागत से जल सप्लाई योजनाए 0.74 करोड़ की लागत से बने नए फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
66 केवी सब डिविजन रंगड़नंगल में 0,70 करोड़ की लागत से सामर्थ्य बढ़ानेए बकनौर व घरोटा कलां में 0,63 करोड़ और 0.25 करोड़ की लागत से जल सप्लाई स्कीम केशोपुर छंब के विकास के लिए 0.93 करोड़ के विशेष प्रोजेक्टों की नींव रखी गई। इसके अलावा सरकारी सीसे स्कूल बहरामपुर सरकारी सीसे स्कूल बरियार सरकारी हाई स्कूल कालाबाला सरकारी सीसे स्कूल धुपसड़ी में नए कमरों का भी उद्घाटन किया गया।
E-Shram card holders:ई-श्रम कार्ड धारकों को अब इतनी योजनओं का मिलेगा लाभ,तुरंत आवेदन
Panjab Gurdaspur रैली के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपना भाषण शुरु किया
तो लोगों की भीड़ में सबसे अगली कतार में बैठे सरबजीत सिंह नामक किसान नेता ने अपनी पगड़ी को उतार कर विरोध जताना शुरु कर दिया। जिसके चलते सभी लोगों का ध्यान मुख्यमंत्री के भाषण से हटकर किसान नेता की तरफ हो गया।जिसे कुछ ही मिनटों में सुरक्षा कर्मियों द्वारा पीटते हुए पंडाल से बाहर ले गए। इसके बाद जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना भाषण शुरु किया तो सैंकड़ो लोग एक साथ खड़े होकर पंडाल की बाहर की तरफ चल पड़े।
Panjab Gurdaspur आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले रैलियों का सिलसिला शुरु किया गया है।
जिसके चलते शनिवार को गुरदासपुर में रैली रखी गई थी। पार्टी की ओर से राजनीतिक रैली में देशभक्ति का तड़का लगाने के लिए रैली की शुरुआत मेरा रंग दे बसंती चौला गीत और समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com