Panjab news:पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान

Panjab राज्य चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है। इसके तहत 15 अक्तूबर को पंजाब में पंचायत चुनाव…

Panjab news:पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान

Panjab राज्य चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है। इसके तहत 15 अक्तूबर को पंजाब में पंचायत चुनाव होंगे। मतदान प्रक्रिया 15 अक्तूबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगी। उसी दिन शाम को मतगणना भी होगी।

Panjab चुनाव के लिए 27 सिंतबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो चार अक्तूबर तक चलेगी। 5 अक्तूबर को स्क्रूटनी होगी और 7 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिया जाएगा।

Panjab चुनाव आयोग कमिशनर राज कमल चौधरी की तरफ से बुधवार को पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रोल रोल की अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य में 13237 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 19010 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।

मतदान बैलेट पेपर से होगा। 13397932 कुल मतदाता ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे। चुनाव में 83437 सरपंच चुने जाएंगे। 2018 में 4 हजार पंचायतें सर्वसम्मति से बनी थी।
विज्ञापन

 

Panjab चुनाव के लिए उम्मीदवारों को नॉमिनेशन फीस 100 रुपये तय की गई है।

एससी कैंडीडेट्स के लिए 50 रुपये नॉमिनेशन फीस होगी। वहीं चुनावी खर्च में सरपंच पद के उम्मीदवार 40 हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे। वहीं पंच उम्मीदवारों के लिए 30 हजार रुपये नॉमिनेशन फीस होगी।

2018 के पंचायत चुनाव में चुनावी खर्च सरपंच उम्मीदवारों के लिए 30 हजार और पंच के लिए 20 हजार रुपये था। हर जिले में इलेक्शन आब्जर्वर लगाए जाएंगे। बैलट पेपर पर नोटा का विकल्प भी होगा। आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर पूरी जानकारी sec.punjab.gov.in पर साझा की जाएगी।

Panjab  चुनाव आयोग कमिश्नर ने बताया कि बैलट पेपर पर नोटा का विकल्प भी होगा। सरपंच और पंच चुनाव के लिए अलग सिंबल रखे गए हैं। कुल चुनाव सिंबल 173 होंगे। इनमें जिला परिषद चुनाव के लिए 32 सिंबल हैं।

ब्लॉक समिति के लिए 32 पंचों के लिए 70 और सरपंच के लिए 38 सिंबल रखे गए हैं। पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 साल रखी गई है। वहीं सरपंच के लिए गुलाबी बैलट पेपर और पंच के लिए सफेद बैलट पेपर होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *