Onion Best Price नई दिल्ली। त्यौहारों से पहले मंहगाई एक बार फिर से आम जनता का बजट बिगाड़ने को तैयार है
पिछले दिनों जहां टमाटर और Onion Best Price को लेकर मारामारी हो रही थी तो वहीं अब एक बार फिर प्याज रुलाने के लिए तैयार है देखते ही देखते प्याज के दामों में अचानक तेजी आ गई और अब बाजारों में प्याज 65 से 70 रुपये किलो बिक रही है वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी और ये कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जांएगी
Seema Haider : सीमा हैदर को यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हो रही इतनी कमाई,बढ़ते जा रहे फॉलोअर
Onion Best Price दिल्ली की गाजीपुर मंडी में एएनआई से बात करते हुए
एक प्याज व्यापारी ने कहा कि इस समय प्याज की आमद कम है जिसके चलते कीमतें ज्यादा हैं आज प्याज की कीमत 350 रुपये प्रति 5 किलोग्राम है जबकि कल यह 300 रुपये थी वहीं कुछ दिनों पहले तक 200 रुपये कीमत थी प्याज व्यापारी ने आगे कहा कि एक हफ्ते से ही कीमतों में तेजी देखने को मिली है
क्या है Onion Best Price बढ़ने के पीछे की वजह
मीडिया की खबरोें के अनुसार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौसम संबंधी कारणों से खरीफ प्याज की बुआई में देरी के कारण कम फसल हुई और फसल की आवक में दरी हुई अधिकारी ने बताया कि ताजा खरीफ प्याज की आवक अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ
MSME LOAN 2023 के लिए आवेदन करने का तरीका,पात्रता ,एवम सब्सिडी की पूरी जानकारी
Onion Best Price भंडारित रबी प्याज खत्म होने और खरीफ प्याज के आगमन में देरी के कारण आपूर्ति की स्थिति खराब है
जिसके परिणामस्वरूप थोक और खुदरा दोनों बाजारों में कीमतें बढ़ रही हैं उन्होंने बताया कि सरकार ने चालू वर्ष 2023.24 में प्याज के लिए ष्बफर स्टॉक को दोगुना किया है इससे घरेलू उपलब्धता में सुधार होगा और आने वाले दिनों में बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगेगा
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com