प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में होगा तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन

प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में होगा तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन

बदायूँ।प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय तथा समस्त जनपदों में आगामी 25 मार्च से 27 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इसके लिए शासन स्तर से नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, जो कि संबंधित जनपदों का 22 मार्च को दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे। जनपद बदायूं में मुख्य कार्यक्रम बदायूं क्लब बदायूं में होगा। वहीं, विधानसभावार तथा नगर निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को लखनऊ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कार्यक्रम को भव्य रूप से शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित कराने के निर्देश दिए।

वीडियों कांफ्रेंसिंग के उपरान्त जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र(एन0आई0सी0) के सभाकक्ष में जनपद स्तर पर गठित जिला परामर्शदाता समिति की बैंठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य आयोजन बदायूं क्लब बदायूं में कराया जाएगा। जिसमें जनपद की प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, व्यापार आदि संगठनों के पदाधिकारी, किसान, युवा, महिलाएं व आम जनमानस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक प्रकार से करें।
उन्होंने बताया कि 25 मार्च को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद की प्रभारी मंत्री बदायूँ क्लब में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन, विकास पुस्तिका का विमोचन, प्रेसवार्ता करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए गठित परामर्श दाता समिति में मुख्य विकास अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है तथा तहसील व विधानसभा के कार्यक्रम के लिए अपर जिलाधिकारी व उप जिला अधिकारी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। योजनाओं के पात्रों के आवेदन भी भरवाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी विभाग कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगायेंगे ताकि जनमानस योजनाओं के प्रति और जागरूक हो सके और वह योजनाओं का आगे आकर लाभ ले सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ व प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियां पर दो अलग-अलग लघु फिल्म को भी आमजन के हितार्थ प्रदर्शित कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में किसान, युवाओं, महिलाओं, समाज कल्याण, रोजगार व व्यापार तथा उद्यम व उद्यमी आदि के 06 अलग-अलग सेशन इन तीन दिनों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को मुख्यमंत्री जी इस संदर्भ में लखनऊ में प्रेस वार्ता भी करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि 25 से 27 मार्च तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जनपद के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपना कौशल प्रदर्शन का अवसर भी प्रदान होगा। नगर निकायों मे भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों, नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं को जोड़कर यू0पी0: भारत का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केन्द्र में रखते हुए भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी 

Leave a Comment