विद्युत ट्रांसफार्मर को चोरों ने बनाया निशाना,
ट्रांसफार्मर से तेल एवं कॉपर अल्युमिनियम का सामान लेकर हुए रफू चक्कर,
मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप्प, मोहल्ले वासियों में मचा हड़कंप,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) नगर के मोहल्ला कटरा में विद्युत विभाग द्वारा ढाई सौ केवीए के लगाए गए विद्युत ट्रांसफार्मर से बीती रात अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति ठप्प करके ट्रांसफार्मर से कीमती तेल तथा उसमें कॉपर का तार तथा एल्यूमिनियम का सामान जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जाती है चोरी करके फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक रात में विद्युत आपूर्ति तक होने पर मोहल्ले वासियों को जानकारी नहीं हो पाई जब सुबह उठकर उन्होंने देखा की विद्युत ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है तब मामले की जानकारी उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और जानकारी से तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया समाचार लिखे जाने तक मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप्प थी विद्युत आपूर्ति ठाकुर होने से मोहल्ले वासियों में अफरा तफरी का माहौल है।