शादी का टीका लग्न जाने से पूर्व बालिग युवती प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर,
प्रेमी ने युवती की मां के मोबाइल पर शादी टीका कार्यक्रम न करने की दी हिदायत,
प्रेमी बोला वह मेरे साथ रहेगी आप उसका शादी टीका कार्यक्रम मत करना,
विधवा माता ने आरोपी के विरुद्ध मामले की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर स्थित एक ग्राम निवासिनी पीड़ित विधवा ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 27 वर्षीय पुत्री एक संस्था में कार्यरत है तथा वह 16 मार्च को 8:00 बजे के लगभग घर से लिए कह कर गई थी की संस्था की बैठक बुलाई गई है उसमें मुझे प्रतिभागिता करनी है परिजनों ने उसे भेज दिया 17 मार्च की रात शाम 8:58 पर ओमवीर पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम बड़ेरिया थाना कोतवाली सहसवान का एक मोबाइल कॉल मेरे नंबर पर आई जिसमें उसने कहा कि तुम्हारी पुत्री मेरे पास मौजूद है इसे मैं शादी करूंगा जब मैं उससे अपनी पुत्री से बात करने के लिए कहा तो उसने तत्काल फोन काट दिया अगले दिन उपरोक्त ओमवीर ने 18 मार्च को कॉल कर बताया कि उसकी शादी मत करना मैं उसकी शादी अपने साथ करूंगा वह मेरी पत्नी है तथा उसका टिका लग्न का कोई भी कार्यक्रम आप आयोजित ना करें इसमें आपकी भलाई है यह कहते हुए उसने फोन काट दिया।
पीड़िता ने बताया की 18 मार्च को मैं अपने परिजनों के साथ पुत्री का तय किए हुए स्थान पर टीका लग्न का सामान लेकर कार्यक्रम के लिए जा रही थी विधवा पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 124 धारा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर ओमवीर पुत्र सूरजपाल की तलाश प्रारंभ कर दी है। टीका लग्न कार्यक्रम से एक दिन पूर्व बालिग युवती को प्रेमी के साथ फरार हो जाने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।