Ola S2 : हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर लांच करती रहती है तो वहीँ इस समय मार्किट में चार्जिंग वाले स्कूटर की मांग को देखते हुए अब हाल ही में Ola लेकर आ रहा है S2 Pro Scooter जो सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 210km वो भी 140 की हाई स्पीड के साथ हाल फिलहाल में मार्केट में मशहूर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S2 Pro के भारतीय बाजारों में लॉन्च होने की चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही है.
एक्स्ट्रा आर्डिनरी फीचर्स से लेस होगी Ola S2 Pro Electric Scooter
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर सकती है। संभावित तौर पर ola कंपनी अपने सबसे बेहतरीन और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola को बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है जिसमें आपको बेहतर हेड लाइट सेटअप और आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
Ola S2 Pro Electric Scooter : एक बार चार्जिंग कर दौड़ेगी पूरे 140km
Ola S2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में संभावित तौर पर कंपनी 3.74kwh से भी ज्यादा पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर लगभग 210 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकेगा। Ola S2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे खास इसके फीचर्स और बैटरी बैकअप ही माने जा रहे हैं। इसमें आपको 140 तक की हाई स्पीड मिल सकती है।
Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज
जानिए कितनी हो सकती है कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार Ola S2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित कीमत लगभग 1.15-1.60 लाख रुपये तक हो सकती है जो इसके पुराने वैरीअंट की तुलना में काफी कम कीमत पर हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com