Ola Electric जुलाई का महीना देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी बढ़िया रहा है।
देश की नंबर 1 कंपनी कहे जाने वाली Ola Electric ने भी शानदार बिक्री दर्ज किया है। आज इस आर्टिकल में हम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री और उसकी कीमत की पूरी जानकारी देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री काफी अच्छी रही है। एक महीने में ही इसके 19000 यूनिट्स बिक गए है।
New Kia Seltos के धांसू माइलेज और फीचर Creta और Nexon को दे रहे टककर
इस हिसाब से Ola Electric ने 1 साल में 375% का ग्रोथ हासिल किया है।
ओला के COB अंकुश अग्रवाल ने कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है। इसके आगे वह कहते हैं कि उनकी नई स्कूटर S1 Air को ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही ओला स्कूटर सेगमेंट में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करके भारत में ईवी की स्थिति को मजबूत करेगी। उन्होंने बताया है कि अगस्त में S1 एयर की डिलीवरी के साथ मोस्ट अवेटेड वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित है।
आपको जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि Ola Electric ने अपने S1 Air की बुकिंग शुरू कर दी है।
इसकी कीमत ₹1,09,000 रखी गई है जो कुछ ही समय के लिए रहेगी। इसके बुकिंग शुरू होने के कुछ दिनों में ही 50000 लोगों ने इसमें अपने दिलचस्पी दिखाई। बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने बुकिंग डेट को बढ़ाते हुए 15 अगस्त कर दिया है। इसका डिजाइन ओला S1 प्रो से मिलता है। हालांकि इसमें सिर्फ 3 किलो टावर का बैट्री पैक मिलता है जो इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ने में सक्षम है। इस बैट्री पैक के साथ यह 125 किलोमीटर का रेंज देगी और इसकी मोटर द्वारा 6 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट किया जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com