भारत में आसमान में उड़ेंगी बसें, टोल पर जल्द ला रहे नई स्कीम: Nitin Gadkari

नई दिल्ली- केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने टैक्स के बाद अब टोल भी लोगों को बड़ी राहत देने की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम स्काई में चलने वाली बस पर भी काम कर रहे हैं।

ISRO ने महाकुंभ नगर की टेंट सिटी और संगम की उपग्रह तस्वीरें जारी कीं

 

 

 

 

Nitin Gadkari सरकार जल्द एक नई स्कीम लाने जा रही

नितिन गड़करी ने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए सरकार जल्द एक नई स्कीम लाने जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय की स्टडी पूरी हो चुकी है। टोल खत्म करने व कम करने को लेकर गडकरी ने सस्पेंस बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम की घोषणा जल्द हो जाएगी। सरकार सैटलाइट बेस्ड टोल सिस्टम पर काम कर रही है। इस पर भी कुछ फैसला होगा, लेकिन यह स्कीम इससे अलग होगी। उन्होने बताया कि मेरे भी बहुत कार्टून निकलते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत लोग ट्रोल करते हैं। टोल को लेकर लोग थोड़े नाराज भी हैं। मैं इतना ही कह सकता हूं कि टोल की नाराजगी कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।

Nitin Gadkari पांच साल के अंदर दिल्ली में एक भी डीजल बस दिखेगी नहीं

उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर दिल्ली में एक भी डीजल बस दिखेगी नहीं, सारी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगे। मेरे पास 100% ऐथनॉल पर चलने वाली गाड़ी है। टाटा, सुजुकी, महिंद्रा,सुजुकी आदि भी ऐथनॉल वीकइल ला रहे हैं। डीजल, पेट्रोल कार ट्रक-बस की कीमत एक हो जाएगी। आने वाले समय में देश में साल में 1 लाख इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम स्काई में चलने वाली बस पर भी काम कर रहे हैं ताकि ट्रैफिक की समस्या को कम किया जा सके।

Leave a Comment