Naxalites ने किया आईईडी ब्लास्ट, जवान बाल-बाल बचे

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे-63 पर Naxalites ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया लेकिन इस हादसे में सुरक्षाबल के जवान ना सिर्फ बाल-बाल बचे बल्कि उनकी मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा भी टल गया।

सुरक्षाबलों की सतर्कता से फिर Naxalite साजिश नाकाम, 21 प्रेशर IED बरामद

यह घटना गोरला-दुधेड़ा के बीच स्थित गोरला नाले के पास हुई। विस्फोट के बाद Naxalites ने जवानों पर फायरिंग भी की, हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, यह आईईडी ब्लास्ट कमांड सिस्टम से किया गया था। विस्फोट से सड़क पर लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया।

घटना के दौरान सुरक्षाबलों का पिकअप वाहन आगे निकल चुका था, जिससे जवान बड़ी हानि से बच गए। विस्फोट के प्रभाव से निकले पत्थरों और मलबे के कारण एक जवान घायल हो गया,जिनका उपचार भोपालपटनम के अस्पताल में जारी है। विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Naxalites आईईडी ब्लास्ट कमांड सिस्टम से किया गया था

मद्देड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद जवानों ने सतर्कता बढ़ा दी है। लगातार सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों को टारगेट कर एनकाउंटर किए जाने को लेकर नक्सली बौखला गए हैं जिसे लेकर वे जवानों पर लगातार हमला करने की साजिश रच रहे हैं। इससे सुरक्षाबलों की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं।

पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चला रहे हैं ताकि इलाके में शांति एवं सुरक्षा बहाल की जा सके।

Leave a Comment