राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय किया दर-बदर
कार्यालय का सामान व कर्मी बहार पुलिस कर्मी अंदर
सहसवान। केंद्र सरकार द्धारा विकासखंड कार्यालय पर स्थापित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) कार्यालय पर पुलिस कर्मियों ने जबरन कब्जा करते हुए मिशन का सामान ब कर्मियों को बाहर कर दिया जबकि कार्यालय को आवास में तब्दील कर लिया मिशन कर्मियों को बाहर इधर-उधर घूमते देखकर कार्यालय पर ग्रामों से पहुंची दर्जनों समूह सखियां कार्यालय न होने पर बिना काम कारण अपने-अपने घरों को वापस चली गई जिसकी ब्लॉक परिसर में दिनभर चर्चा होती रही विकास खंड अधिकारी विजय गुप्ता ने कहा की कार्यालय कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
गौर तलब है केंद्र सरकार द्धारा प्रत्येक विकास खंड कार्यालय पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत कार्यालय की स्थापना की गई है कार्यालय का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम में प्रत्येक परिवार महिलाओं को आजीबका के साधन उपलब्ध कराना हैl जिसके तहत विकास खंड के 104 ग्रामों में 104 समूह सखी लगभग साढ़े तीन हज़ार स्वयं सहायता समूह चल रहे हैं इन सहायता समूह में 20500 महिलाएं जुड़ी हुई हैं समूह के कार्या के लिए सैकड़ो की तादाद में महिलाओं का कार्यालय पर आना-जाना होता है।वही कार्यालय में एक एडियो आईएसबी सहित सात लोगों का स्टाफ है।जो समूह सखियों का कार्य देखते हैंl
बताया जाता है।विकासखंड कार्यालय परिषद में कमरा नंबर 10 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को खंड विकास अधिकारी द्वारा आवंटित किया गया था जिसमें बैठकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई समूह सखियों बहनों का कार्य देखते थे।आज काफी तादाद में समूह सखियां तथा समूह से जुड़ी हुई बहिने पहुंची कार्यालय में स्टाफ कर्मचारियों मौजूदगी न होने ब उसमें पुलिस कर्मियों आवास देखकर समूह सखियां आश्चर्यचकित रह गई इधर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारी जब कार्यालय खोलने पहुंचे तो उसमें पुलिस कर्मियों को देखकर दंग रह गए अजीवका मिशन कर्मचारी कार्यालय का सामान इधर-उधर लेकर घूमते फिर रहे हैं।उनके बैठे तथा कार्यालय का सामान रखने की कोई व्यवस्था न होने पर कर्मचारियों में नाराजगी देखी गई वहीं समूह सखियों के कार्यों के वास्ते पहुंची बहने भी कार्यालय में कर्मचारियों बैठने की व्यवस्था न होने पर हंगामा करते हुए अपने-अपने घरों को वापस लौट गई विकासखंड कार्यालय परिसर में विकास खंड कार्यालय के कमरा नंबर 7 कमरा नंबर 10 कमरा नंबर 11 में पुलिस कर्मियों तथा प्राइवेट लोगों द्धारा जबरन कब्जा किए जाने से विकासखंड कार्यालय के कर्मचारि गुस्से का इजहार करते देखे गए उनका कहना था कि हम कहां पर बैंठकर कार्य करें हमारे कमरों में पुलिस कर्मियों ने तथा प्राइवेट लोगों ने कब्जा कर रखा है विकास खंड कार्यालय परिसर में विभागीय कर्मचारियों को आवंटित कमरों में पुलिसकर्मी प्राइवेट लोगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की दिनभर चर्चा होती रही इस बाबत खंड विकास अधिकारी विजय गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवीका मिशन कार्यालय को शिफ्ट किए जाने की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा एक-दो दिन में कार्यालय को कमरा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)