नागपुर, जयपुर, Lucknow देश के शीर्ष तीन उभरते हुए शहर: रिपोर्ट

नयी दिल्ली: भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे चार मापदंडों के आधार पर नागपुर, जयपुर एवं Lucknow देश के शीर्ष तीन उभरते हुए शहर हैं।…

Nagpur, Jaipur, Lucknow top three emerging cities of the country: Report

नयी दिल्ली: भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे जैसे चार मापदंडों के आधार पर नागपुर, जयपुर एवं Lucknow देश के शीर्ष तीन उभरते हुए शहर हैं। कोलियर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। रियल एस्टेट परामर्शदाता कोलियर्स इंडिया ने उभरते शहरों के विकास चालकों का मूल्यांकन करने के लिए एक व्यापक मापदंड-आधारित विश्लेषण किया। यह विश्लेषण भौतिक बुनियादी ढांचा, सामाजिक बुनियादी ढांचा, जनसांख्यिकी वृद्धि एवं आर्थिक विकास के साथ रियल एस्टेट क्षेत्र की गतिशीलता पर आधारित था। इस आकलन में उन शहरों को अधिक अंक हासिल हुए जहां सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की विकास पहलों से प्रेरित एक स्थापित पारिस्थितिकी और भविष्य में मजबूत वृद्धि की क्षमता मौजूद है।

Lucknow airport में भीषण आग; VVIP लाउंज खाक

 

 

 

 

 

 

 

 

उभरते शहरों के बीच नागपुर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहर के रूप में उभरा जबकि जयपुर दूसरे और Lucknow तीसरे स्थान पर रहे। इन तीनों शहरों के आने वाले वर्षों में भारतीय रियल एस्टेट बाजार में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की उम्मीद है। कोलियर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (सलाहकार सेवा) स्वप्निल अनिल ने कहा कि एक्सप्रेसवे मार्गों के विस्तार से न केवल आवागमन में सुधार होगा, बल्कि शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देता है, एकीकृत टाउनशिप एवं सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्रोत्साहित करता है तथा पर्यटन को बढ़ावा देता है। ये कारक क्षेत्र में रियल एस्टेट की मांग को बढ़ाते हैं, जिससे यह निवेशकों और मकान खरीदने वालों दोनों के लिए एक आशाजनक निवेश अवसर बन जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *