नगर में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
municipal elections में 550624 मतदाताओं में कुल 31551 मतदाताओं ने 56. 72% मतदान किया
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। सहसवान नगर निकाय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए हुए मतदान में शाम 5:00 बजे तक 55624 मतदाताओं में 28751 मतदाताओं ने 51. 69 प्रतिशत मतदान किया जबकि समाचार लिखे जाने तक कुछ स्थानों पर मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी थीI
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत
नगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 55624 मतदाताओं में 5:00 बजे तक 28751 मतदाताओं ने 51. 69% मतों का प्रयोग किया I
जबकि वर्ष 2017 में municipal elections में 50386 मतदाताओं में 29838 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें 1163 मत निरस्त हुए 28675 मतों की गणना हुई
जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां को 9576 मत 33.39 मत भाजपा प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी को 7028 को 24.51% जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नूरुद्दीन को 6022 मत 21% मत प्राप्त हुए जिसमें बाबर मियां ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी को 2548 मतों से पराजित किया जबकि नूरूउद्दीन को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
municipal electionsनगर पालिका परिषद सहसवान के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे
मीर हांदी अली उर्फ बाबर मियां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नूरुउद्दीन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ हैI नगर निकाय के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7:00 बजे से मतदान बूथों पर प्रारंभ हो गया मतदान से पूर्व भी मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
नगर पालिका परिषद सहसवान की 55624 मतदाताओं में 9:00 बजे तक 8.86 प्रतिशत मतदाताओं ने 4923 मत डाले
जबकि 11:00 मतदान ने कुछ गति पकड़ी 22.98 प्रतिशत 12780 मत 1:00 बज तक 34.96 मतदाताओं ने 19446 मतदान 3:00 बजे तक 45, 11 प्रतिशत मतदाताओं में 25092 तथा शाम 5:00 बजे तक 51, 69 प्रतिशत मतदाताओं में 28751 मतों का प्रयोग हो चुका था जबकि पुलिस चौकी शाहबाजपुर जोन में शाम 6:00 बजे तक 52% तथा जोन तहसील कार्यालय क्षेत्र में कई स्थानों पर समाचार लिखे जाने तक मतदान करने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी थी।
Municipal elections नगर में तड़के सुबह से ही मतदान के प्रति मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला
मतदान प्रारंभ होने से पूर्व भी कई स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान करने के लिए लाने लगानी प्रारंभ कर दी मतदाताओं का उत्साह देखने के लिए इस बार मतदाताओं ने कड़ी धूप की परवाह भी नहीं की अपराह में भी वह कड़ी धूप में भी लाइन लगाकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करता रहा कई स्थानों पर आईडी ना होने पर मतदाताओं से झड़प होती भी देखी गई
तो कई स्थानों पर पुलिस ने हुड़दंगयू को देखकर हल्का बल प्रयोग भी किया कई मतदान बूथों पर ऐसे लोग भी देखे गए जो हमेशा मतदान करते थे परंतु मतदाता सूची में नाम न होने पर वह मतदान करने के लिए उत्सुक थे। जिसको लेकर ऐसे काफी मतदाता मायूस होकर अपने घरों को लौट गए नगर के मोहल्ला अकबराबाद शिव हरी कन्या विद्यालय मतदान केंद्र पर दो एजेंटों के मध्य फर्जी मतदान को लेकर तीखी झड़पें भी देखी गईI
जिन मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य समय अवधि में समाप्त हो गया वहां की पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियो को सील करके मत पेटियां जमा करने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो गई।
municipal elections चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सहसवान नगर को पुलिस चौकी कार्यालय को प्रथम जोन तहसील कार्यालय द्वितीय जोन प्रथम जोनल मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह द्वितीय जोनल मजिस्ट्रेट शर्मानंद तथा दोनों प्रत्येक जोन में दो दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जोनल मजिस्ट्रेट प्रेमपाल सिंह शर्मनंद क्षेत्र में भ्रमण करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पल-पल का सचिवालयअपडेट लेते रहे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ नगर में अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर भ्रमण करते रहेI नगर में Municipal elections चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के बाद शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com