Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शरीन फरीद का म्यूजिक सांग “ये मौषम, के बाद आज एक और “दिलो की बात, म्यूजिक सांग कृष्णा म्यूजिक पर मुंबई के अँधेरी वेस्ट स्थित मेयर हॉल के ऑडिटोरियम मे भारत रत्न, राष्ट्र पिता तथा अहिंसा के पुजारी करमचंद्र मोहनदास गाँधी की जयंती के शुभ अवसर पर बॉलीवुड से जुडी शख्सयतो की उपस्थिति मे ” महात्मा गांधी रत्न अवार्ड” के सानिध्य मे रिलीज किया गया!
Mumbai : सांग तू मेरा प्यार यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज
Mumbai : सांग मे अभिनेत्री शरीन फरीद और डॉक्टर कृष्णा चौहान ने सशक्त अभिनय किया हैँ
इस म्यूजिक सांग मे अभिनेत्री शरीन फरीद और डॉक्टर कृष्णा चौहान ने सशक्त अभिनय किया हैँ! उपरोक्त समारोह मे अभिनेता दीपक परासर अभिनेता रमेश गोयल, ए.सी. पी. संजय पाटिल, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन के आलावा अनेक हस्तिया उपस्थित थी!

