Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – अभी हाल में आयोजित मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित मेयर हॉल के विशाल ऑडिटोरियम में मॉम डेड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2025 का आयोजन डॉक्टर केवल कुमार और सिंगर प्रतिभा सैनी के द्वारा किया गया। एक्ट्रेस , मॉडल शरीन फरीद और एक्टर ,डायरेक्टर तथा सिने स्टील फोटोग्राफर एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी अतुल राजकुले ने ये मौसम सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देते हुए दर्शकों के द्वारा वाहवाही बटोरी।
Mumbai : मिथुन द के जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं
Mumbai दोनों कपल के डांस की काफी सराहना की गई
तथा दोनों कपल के डांस की काफी सराहना की गई। यह ये मौसम अभी हाल में ही यूट्यूब चैनल पर शानसे इंटरटेनमेंट के द्वारा रिलीज़ किया गया है। साथ ही म्यूजिक सॉन्ग ये मौसम की स्क्रीनिंग की गई। उपस्थित दर्शकों ने ” ये मौसम” की स्क्रीनिंग को देखकर एक्ट्रेस शरीन फरीद और एक्टर अतुल राजकुले के अभिनय की प्रशंसा की ।
सर्वोतम अभिनय के लिए एक्ट्रेस , मॉडल शरीन फरीद तथा एक्टर अतुल राजकुले को बॉलीवुड का सर्वोतम अवार्ड ” मॉम डेड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उनके प्रशंसकों एवं फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बधाई दी एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ।

