Mumbai ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – एक्ट्रेस संचिता सरकार ने बताया कि मै मिस कोलकाता के खिताब की ताजधारी हूं। और मैं किंगफिशर कैलेंडर गर्ल्स में थी। उन्होंने बताया कि मैने फिल्म ” ये फ़शा, लाइफ विरयाली जैसी हिंदी फिल्में की है। दंगल चैनल में क्राइम अलर्ट, शेमारू और बालाजी चैनलों में पांच बेबसीरीज, म्यूजिक एलबम किया है।
Mumbai : एक्टर मजहर खान नहीं रहें
मैने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, मलिका अरोड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, उर्मिला मातोड़कर , अरबाज खान, परिणीति चोपड़ा, मीरा चोपड़ा, के साथ रैप पर परफॉर्म किया है। लेक फैशन वीक, बैगलोर , फैशन वीक,चेन्नई , इंटरनेशनल फैशन वीक कॉन्सर फैशन वीक किया है। मैने लगभग तेरह से चौदह सालों से इस इंडस्ट्रीज में हूं।
Mumbai संचिता सरकार ने बताया कि मै मिस कोलकाता के खिताब की ताजधारी हूं।
मैने बहुत संघर्ष , कई परेशानियों का सामना किया था। लेकिन फिर भी मैं अकेले लड़ रही हूं। कभी हार मानने के बारे में नहीं सोचा, मेरा सफर अभी भी जारी है। पर लेकिन में अपने कैरियर के लिए आदर्श ब्रेक की तलाश में हूं।

