MP News in Hindi (मध्य प्रदेश समाचार):हितग्राहियों को मिल रहा है सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ – राज्यपाल श्री पटेल

MP News in Hindiराज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सागर जिले के ग्राम भापेल में आयोजित शिविर में कहा…

MP News in Hindi

MP News in Hindiराज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सागर जिले के ग्राम भापेल में आयोजित शिविर में कहा कि योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को सरकार आपके द्वार पहुंचकर लाभान्वित कर रही है। सागर जिले का भापेल आज गौरव महसूस कर रहा होगा, जब पूरी सरकार ग्राम भापेल में आकर हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेक क्रांतिकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

MP News in Hindi प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जहां पक्के मकान बनाये जा रहे हैं,

वहीं गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क 5 लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत निरामय योजना के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान में रहने में जो दर्द होता है, वह रहने वाला ही समझ सकता है। इसी प्रकार जब गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाता, इसकी पीड़ा वही समझता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी सभी की पीड़ा समझते हुए योजनाओं के माध्यम से सबको लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

MP News in Hindi मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है।

ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक, जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से वंचित रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इसमें आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं।

MP News in Hindi राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। सागर जिले में अब तक 345 ग्राम पंचायतों में यह यात्रा पहुंच चुकी है तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी दिये जा रहे हैं।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्व-सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। महिलाएं अब अपने परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं।

कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत के सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुसार योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों को निचले स्तर तक प्राप्त हो, इसके लिए संकल्प यात्रा मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सागर जिले के हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से निचले स्तर से लेकर पंचायत स्तर एवं  शहरी क्षेत्र में वार्डो के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

MP News in Hindi शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा ने बताया कि सागर जिले में 17 दिसंबर से जिले की 765 ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरीय निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के विभागीय अधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है।

MP News in Hindi उन्होंने बताया कि अभी तक 378 शिविर लगाये गए, जिसमें 2 लाख 68 हजार 401 हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर में 967 आधार कार्ड, 3079 उज्जवला गैस योजना, 1899 आयुष्मान कार्ड, 1599 प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, 3605 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 2391 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ प्रदान किया गया। इसी प्रकार 1 लाख 7 हजार 454 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

आरंभ में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया एवं कार्यक्रम के प्रांरभ एवं अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।

MP News in Hindi स्टॉल्स के माध्यम से दी गई जानकारी – 

विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि, महिला बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग, आधार अपडेशन शिक्षा सहित अन्य विभागों के स्टॉल्स लगाये गये थे, जिनके माध्यम से जानकारी के साथ-साथ लाभान्वित भी किया गया।

MP News in Hindi राज्यपाल श्री पटेल ने छात्राओं के साथ खिंचवाई फोटो- शासकीय. उ. मा. विद्यालय गौरनगर की छात्राओं द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत नाम से तैयार किये गये नृत्य की राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सराहना की। वहीं मंच से उतरकर स्कूली छात्राओं एवं संस्था की प्राचार्य श्रीमती भारती निगम एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जुगल किशोर नामदेव सहित अन्य शिक्षकों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

MP News in Hindi हितलाभ तथा प्रमाण पत्र वितरण – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए।

MP News in Hindi शपथ भी दिलाई- राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक कर्तव्य निभाने की शपथ भी दिलाई।

MP News in Hindi मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने सुनाए अपने अनुभव –

 कार्यक्रम में संदीप सिंह (निवासी भापेल) ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मैने अपना ऑपरेशन कराया, जिससे मैं आज स्वस्थ हूं। ग्राम पंचायत भापेल निवासी श्रीमती अंजना पटेल ने बताया कि उनका पहले  कच्चा मकान था, जिससे बहुत असुविधा होती थी। किन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उनका पक्का मकान बन गया है, जिससे वे अब बहुत खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, एसपी श्री अभिषेक तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री पी.सी. शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जन-समुदाय एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

MP News in Hindi राज्यपाल श्री पटेल ने हदय रोगी कुमारी ऋतु से ली स्वास्थ्य की जानकारी

MP News in Hindi राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सागर जिले के ग्राम भापेल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए और बाल हदय रोगी ग्राम मानक चौक तहसील राहतगढ निवासी कुमारी ऋतु पिता विनोद यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। ऋतु के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री हदय रोग से पीड़ित थी, जिसका इलाज मुख्यमंत्री बाल हदय योजना (आरबीएसके) के माध्यम से किया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने बिटिया ऋतु के स्वास्थ्य को लेकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

MP News in Hindi मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने बताया कि जिले में आरबीएसके योजना के माध्यम से बाल रोगियों का इलाज किया जाता है। ऋतु यादव के हदय रोग से पीड़ित होने के कारण उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं डॉक्टर्स की सलाह पर उसका निःशुल्क ऑपरेशन भोपाल के सिद्धांता अस्पताल में मार्च-2023 में कराया गया। ऑपरेशन में 95 हजार रूपये का भुगतान किया गया।

Samarindialower

 

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *