Motivational speaker Vivek Bindra accused:मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर शादी के कुछ घंटों बाद ही पत्नी को पीटने का आरोप फटा कान का पर्दा

Motivational speaker Vivek Bindra accused मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यानिका के साथ इतनी मारपीट कर दी कि उनका कान फट गया उनके…

Motivational speaker Vivek Bindra accused

Motivational speaker Vivek Bindra accused मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी यानिका के साथ इतनी मारपीट कर दी कि उनका कान फट गया उनके शरीर पर निशान पड़ गये हैं नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि शादी के 7 दिन बाद ही बिंद्रा ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है

 

नोएडा के सेक्टर 126 में पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे बहनोई विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे इस दौरान यानिका ने बीच बचाव किया तो विवेक ने मारपीट की यानिका कानों से ठीक से सुन भी नहीं पा रही है उसे दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Motivational speaker Vivek Bindra accused कान का पर्दा तक फट गया है केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

एफआईआर के अनुसार बिंद्रा कथित तौर पर यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की बिंद्रा ने कथित तौर पर उनका फोन भी तोड़ दिया आरोप है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनका कान का पर्दा तक फट गया है केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

 

Motivational speaker Vivek Bindra accused विवेक पर कब दर्ज हुई एफआईआर

वैभव क्वात्रा ने बताया कि उन्होंने उन पर यह केस 14 दिसंबर को दर्ज कराया गया था पुलिस ने विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 504 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी सामने आएगाए उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी

 

Motivational speaker Vivek Bindra accused संदीप माहेश्वरी के साथ भी चर्चा में है विवाद

संदीप माहेश्वरी ने हाल ही में अपने चैनल पर बिग स्कैम एक्सपोज से एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में दो छात्रों ने दावा किया कि उनको विवेक बिंद्रा ने धोखा दिया है वीडियो के बाद विवेक ने संदीप माहेश्वरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए संदीप महेश्वरीे विवेक बिंद्रा के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ दिनों पहले माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया

इस वीडियो में दो लड़के संदीप को बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर से कोर्स खरीदा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ वो उनको सेल्समैन बना रहे हैं एक लड़के ने कोर्स 50 हजार और दूसरे ने 35 हजार में खरीदने की बात कही थी

 

Samarindialower

Bajaj की धांसू Bike में मिल रहा Powerful इंजन, जानिए फीचर्स

Bajaj CT 125 X

Maruti की इस ज़बरदस्त SUV ने मार्किट में मचाया धमाल, जानिए फीचर्स

Maruti Suzuki Dzire

Dare to Dream Scheme:डी2डी 2.0 (2020) और डी2डी 3.0 (2021) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *