Etawah में 500 से ज़्यादा दुर्लभ प्रजाति के कछुए ज़ब्त, तस्कर गिरफ्तार

Etawah जिले के चौविया क्षेत्र में तस्करी करके बांग्लादेश ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 500 से ज्यादा कछुए बरामद होने के बाद एक…

Etawah जिले के चौविया क्षेत्र में तस्करी करके बांग्लादेश ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 500 से ज्यादा कछुए बरामद होने के बाद एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभागीय वन अधिकारी अतुल कांत शुक्ला ने रविवार को बताया कि वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण दल की संयुक्त टीम ने सूचना मिलने पर चार-पांच जनवरी की दरम्यानी रात करीब तीन बजे चौविया थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली राजमार्ग पर कर्री पुलिया पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली।

 

 

ANGANWADI RECRUITMENT 2024:आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के पदों पर निकली बम्फर भर्ती,जानिए आवेदन करने का सही तरीका एवं आखरी तारीख

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक में बिजली के सामान के बीच छुपाकर रखी गयी 16 बोरियों में भरेसुंदरी प्रजाति के528 दुर्लभ कछुए बरामद किये गये। संयुक्त टीम ने ट्रक पर सवार तस्कर गिरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्ला ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद कछुओं को दिल्ली से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश ले जा रहा था, जहां इन कछुओं की खासी मांग है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से गहन पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *