Mann Ki Baat : जानिए 101वें एपिसोड में क्या बोले पीएम मोदी (Modi)
Mann Ki Baat: Know what PM Modi said in the 101st episode

मोदी : मन की बात में आज बोले पीएम मोदी जी है आपको बतादें कि 101वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने 101वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि Mann Ki Baat से कई लोग एक मंच पर आए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है।
लोगो ने सुना मन की बात का 100वां एपिसोड
पीएम ने कहा कि जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग समय में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।
पीएम मोदी बोले इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत जनभागीदारी
वहीँ दूसरी ओर उन्होंने आगे कहा कि ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।
ये भी पढ़े – सचिवालय
जानिए मन की बात में क्या बोले पीएम मोदी
मन की बात को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है युवा संगम का।