Mirzapur Train Accident : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। चुनार जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के शव देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई।
Mirzapur Train Accident : लाइन पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग सवा नौ बजे गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से कुछ यात्री उतरकर गलत दिशा से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आने से सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों के चिथड़े उड़ गए।
Mirzapur Train Accident : गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि मृतक श्रद्धालु दक्षिणांचल से गंगा स्नान करने के लिए मिर्जापुर आए थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों का दिल दहल उठा। श्रद्धालुओं की पहचान करने में भी पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह दर्दनाक दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
Mirzapur Train Accident : प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही चुनार जंक्शन पर एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई। इस हादसे से मृत परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

