fbpx

Tata Nexon EV को टक्कर देने के लिए MG ला रही धांसू फीचर्स के साथ SUV

MG : हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है तो वहीँ हाल ही में Tata Nexon EV को टक्कर देने के लिए धांसू फीचर्स के साथ MG ला रही है जी हाँ आपको बतादें कि अपनी दमदार और असरदार इलेक्ट्रिक SUV, आइये जानते है इसके धमाकेदार फीचर्स। ऑटोमोबाइल सेक्टर में suv की कमी नहीं है. और इसमें MG का अपना अलग दबदबा है आपको बता दे की यह कंपनी अब एक नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भारत में अपने ईवी पोर्टफोलियो का और विस्तार करने वाली है.

जानिए कैसे है MG के फीचर्स

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो बाओजुन येप कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें माउंटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन लेआउट है, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए, एक रियरव्यू कैमरा, बैटरी टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और चार यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

कैसा है MG का लुक

अगर हम इसके लुक की बात करें तो Baojun Yep ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें क्लोज्ड ग्रिल, पोर्श-जैसे ग्राफिक्स के साथ अद्वितीय हेडलैंप, क्वाड-एलईडी डीएलआर और एक बड़ा बॉक्सी बम्पर मिलेगा. इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, छोटी रियर विंडो और सर्कुलर टेललैंप्स के साथ स्क्वैरिश व्हील आर्च दिए गए हैं.

MG

कैसी है MG की डाइमेंशन

अगर इसकी डाईमिशन की बात करें तो इस एसयूवी की कुल लंबाई 3381mm, चौड़ाई 1685mm और ऊंचाई 1721mm है और इसमें 2110mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है. इसमें 715-लीटर बूट स्पेस और 30 किग्रा तक का रूफ रैक स्पेस मिलता है.

इस MG SUV के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

कैसा है का पॉवरट्रेन

अगर हम इसके पावरट्रेन की बात करें तो तो 28.1kWh लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी मिलेगा, जिसे 68bhp पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इसमें 303 km प्रति चार्ज का रेंज मिलता है. यह बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिसे 30-80 प्रतिशत से चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है.

Leave a Comment