Maruti की नयी MPV innova को देगी सीधी टक्कर, जानिए दमदार फीचर्स

Maruti : हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लॉन्च करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Maruti की नयी MPV अब सीधी टक्कर Innova को देने के लिए मार्किट में लांच हो गई है जी हाँ कंपनी द्वारा लांच की गयी ये गाड़ी Ertiga MPV पर बेस्ड है लेकिन इसमें फीचर्स और लुक पूरी तरह से अलग हैं. Maruti suzuki ने SUV XL7 लॉन्च की है.

आइये जानते है इस Maruti Suzuki XL7 का लुक और डिज़ाइन के बारे में

अगर हम इसके डिज़ाइन की बात करें तो इस गाड़ी का बाहरी डिजाइन काफी ज्यादा अलग है. इसमें LED हेड लाइट, मस्कुलर बम्पर, बोल्ड और आक्रामक फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ रूफ रेल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, स्किड प्लेट दिए गए हैं जिससे इसका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम हो जाता है. इसका पिछला डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा आकर्षक था. इसके डिजाइन में एक LED टेल लाइट है जो पूरी चौड़ाई कार में फैली हुई है.

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

Read This Also : स्मार्टफोन

अब जानते है इसके Maruti Suzuki XL7 के धांसू फीचर्स के बारे में

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार का केबिन काफी ज्यादा बड़ा है और उसे बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. पैसेंजर की तीनों पंक्तियों के लिए इस गाड़ी में लेगरूम और हेडरूम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. फीचर की बात करें तो इसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों के लिए ही उपलब्ध है.

Maruti Suzuki XL7 के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानिए क्या है इस Maruti Suzuki XL7 के सेफ्टी फीचर्स

वहीँ दूसरी और इस XL7 में कई सारेसेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं जिसमें EBD के साथ ABS, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और से चालक के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इंजन इमोबिलाइजर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

कैसा है इसका इंजन

Maruti Suzuki की इस गाड़ी में K15B वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है. इस कार में Suzuki द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा बेहतर ईंधन की खपत को कम करने के लिए इसमें दोहरी बैटरी प्रणाली का उपयोग किया जाता है. इस कार का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

maruti

जानिए मॉडल और कीमत के बारे में

अगर हम इसके कीमत की बात करें तो सुजुकी ने XL7 में दो वेरिएंट Zeta और Alpha पेश किए हैं. Zeta की एक्स शोरूम में कीमत 9.85 लाख रुपए और Alpha वैरीअंट की एक्स शोरूम में कीमत 10.36 लाख रुपए है. दो वेरिएंट के साथ-साथ यह मॉडल 6 रंगों में भी उपलब्ध है. वे रंग ब्रेव खाकी, मिडनाइट ब्लैक, आर्कटिक वाइट, मैग्मा ग्रे, नेक्सा ब्लू, अर्बन रेड है.

Leave a Comment