fbpx

Maruti की Mini Scorpio में मिल रहे कम कीमत में लग्जरी फीचर्स

अगर आप भी कम कीमत में अच्छी कार की तलाश कर रहे है तो आपको बताते चले कि Maruti की Mini Scorpio आपको दे रही है कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स इस समय इस मिनी स्कार्पियो ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहद धूम मचा रही है ऐसे में कई कंपनियां हैं जो अपनी किफायती और छोटी कारों को भी एसयूवी जैसा लुक देने की कोशिश में लगी हैं.

Maruti

आपको बताते चले कि भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो भी एक पॉपुलर एसयूवी है जो अपने दमदार लुक के लिए जानी जाती है. लेकिन इसकी शुरुआती कीमत ही 12 लाख रुपए है. ऐसे में हर किसी के लिए यह कार अफोर्ड करना काफी मुश्किल है. लेकिन हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जो 4 लाख रुपए की कीमत में ही आपको महिंद्रा स्कार्पियो जैसा लुक देती है. हम जिस कार की बात कर रही हैं वह मारुति एस्प्रेसो है.

जानिए कैसा है Maruti Spresso का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन मोटर का आउटपुट 66bhp और 89Nm का टार्क है. इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जोड़ा गया है. इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज एएमटी वर्जन के लिए 25.30 kmpl और मैनुअल वेरिएंट के लिए 24.76kmpl तक है.

ये भी पढ़े – स्मार्टफोन

जानिए कैसे Maruti Spresso के लग्जरी फीचर्स

अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो गियर शिफ्ट, सी शेप के टेल लैंप्स, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs दिए गए हैं. एस-प्रेसो के सभी वैरिएंट स्टैंडर्ड तौर पर ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ आते हैं.

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

जानिए Maruti Spresso का मुकाबला

अगर हम इसके मुकाबले की बात करें तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को स्टारी ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिल्की सिल्वर, फायर रेड, सिज़ल ऑरेंज और सॉलिड व्हाइट एक्सटीरियर शेड्स में पेश किया गया है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. Maruti Suzuki S-Presso का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki Celerio tata punch से है.

Leave a Comment