Maruti EECO अपने ज़बरदस्त लुक और दमदार फीचर्स Ertiga को देगी टक्कर

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहती है वहीँ दूसरी और अब Ertiga को टक्कर देने के लिए Maruti EECO कम कीमत और अपने ज़बरदस्त लुक और दमदार फीचर्स के साथ मात्र 5.25 लाख रूपये में देगी टक्कर आपको बताते चले कि मौजूदा समय में Maruti Suzuki की MPV मारुती ईको अपनी जबरदस्त बिक्री के साथ ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

New Maruti EECO 2023 फीचर्स दमदार कीमत कम

आपको बताते चले कि अगर इसकी बिक्री की बात की जाय तो इस कार ने बिक्री के मामले में साल 2023 की शुरुआत में ही टॉप लिस्ट में रिकॉर्ड बना दिया है। देश के MPV सेगमेंट में New Maruti Eeco 2023 के बेहतरीन फीचर्स के साथ ही 5 लाख रुपये के बजट में मौजूद ये MPV लोगों के लिए बेहद बजट फ्रेंडली भी साबित हो रही है। इसका बजट फ्रेंडली होना इसकी सबसे बड़ी खूबी साबित हो रहा है।

 

Maruti EECO

चलिए अब जानते है इसके फीचर्स के बारे में

अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो New Maruti EECO 2023 में मिलेंगे कई सारे नए अट्रैक्टिव फीचर्स इसमें 7 लोगों के बैठने के लिए बेहद आरामदायक जगह दी गई है। इन्हीं खुबियों के चलते इस साल 2023 की शुरुआत में ही कंपनी की इस MPV ने सेल के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। अब कंपनी इसे नए बदलाव के साथ अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई नए अट्रैक्टिव फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

 

ये भी पढ़े :- स्मार्टफोन

Maruti EECO का ज़बरदस्त है लुक

वहीँ दूसरी ओर मारुति सुजुकी की मशहूर वैन Maruti Eeco ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। देश की सबसे सस्ते 7-सीटर कार के तौर पर मशहूर मारुति सुजुकी इको ने बिक्री के मामले में 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। Maruti Eeco कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है।

Read More : Web Series: दरवाजा बंद करके अकेले में देखे यह वेब सीरीज

कैसा है New Maruti Suzuki EECO 2023 का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिल सकता है। जो कि इंजन 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो थोड़ा बढ़कर ही मिलेगा। बता दें पेट्रोल पर मारुति ईको 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं S-CNG वेरियंट में 29 फीसदी अधिक माइलेज मिलता है।

Leave a Comment