आत्मदाह की कोशिश के मामले में बड़ी कार्रवाई,एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित..
बदायूं।एसएसपी कार्यालय परिसर में युवक द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पुलिसकर्मी गणना मुंशी के पद पर तैनात थे। इन्होंने एसएसपी कार्यालय पर बुधवार को पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई थी।बुधवार को दोपहर नई सराय निवासी गुलफाम ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर खुद को आग लगा ली थी। जिससे वह 60 फीसदी से ज्यादा झुलस गया। उसका उपचार बरेली के अस्पताल में चल रहा है। घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई।
अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की नहीं लगाई थी ड्यूटी:-बताया गया है कि एसएसपी कार्यालय पर पुलिस लाइन से प्रत्येक दिन अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है लेकिन बुधवार को कार्यालय पर ड्यूटी नहीं लगाई गई। इसके पीछे वजह मानी जा रही है कि कुंभ मेले में पुलिसकर्मियों के जाने के कारण लाइन में पुलिसकर्मियों की तैनाती कम रह गई।
पुलिसकर्मियों की ड्यूटी न लगाने के चलते एसएसपी ने गणना मुंशी सोनू कुमार, दक्ष चौधरी और अर्जुन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
रिपोर – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)