गोरखपुर। Mahakumbh (Mahakumbh 2025) के दौरान प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में रुकेंगी। मौनी अमावस्या आदि प्रमुख स्नानों पर भीड़ बढ़ने पर बसों को दुर्जनपुर में ही रोक दिया जाएगा। महाकुंभ में बसों के निर्बाध संचालन व श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए गोरखपुर परिवहन निगम झूंसी (रीजनल वर्कशाप के निकट) तथा दुर्जनपुर में अस्थायी बस स्टेशन तैयार कर रहा है।
जो जनवरी के प्रथम सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। महाकुंभ में गोरखपुर परिक्षेत्र की सभी बसें इन बस स्टेशनों से ही संचालित की जाएंगी। इसके लिए अतिरिक्त रोडवेजकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर चालकों और परिचालकों की भर्ती की जा रही है। बसों के संचालन को लेकर परिक्षेत्र के सभी बस डिपो को अलर्ट कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। जिसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की तथा 1910 बसें यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी, जो गोरखपुर परिक्षेत्र की 38 प्वाइंटों से होकर गुजरेंगी। यह सभी बसें भगवा रंग में एक डिजाइन की होंगी, जिसमें अधिकतर नई होंगी। पुरानी बसों को युद्धस्तर पर डेंड-पेंट कराया जा रहा है।